उज्जैन। लोकायुक्त की टीम ने कलेक्टर कार्यालय में नकल शाखा की शेक्षण शाखा में राइटर के रूप में पदस्थ महिला शशि त्यागी को 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी राइटर ने किसान जगदीश से जमीन के पंजीयन नंबर के नाम पर रिश्वत मांगी थी. पूरे मामले में लोकायुक्त अधिकारी ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल ग्राम नलखेड़ा के रहने वाले किसान जगदीश की जमीन ग्राम भूतिया तहसील उज्जैन में है. जगदीश को जमीन के मामले में पंजीयन नंबर निकलवाना था. जगदीश उज्जैन स्थित कलेक्टर कार्यालय में प्रतिलिपि शाखा पहुंचा तो वहां राइटर के पद पर पदस्थ महिला शशि त्यागी ने किसान जगदीश से रुपए देने की मांग की, जिस पर जगदीश ने काम के लिए 200 रुपये दे दिए. लेकिन पैसे देने के बावजूद काम नहीं हुआ तो जगदीश ने दोबारा बात की. जिस पर महिला राइडर ने किसान से और 500 रुपये की मांग की.
जिसके बाद जगदीश ने लोकायुक्त में शिकायत की. शिकायत मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने मामले में वेरिफिकेशन के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग की. तो जांच सही पाई गई. इसके बाद जगदीश को 500 लेकर बुलाया कार्यालय पर और प्लान के मुताबिक देने को कहा. जिसमें आरोपी महिला पकड़ा गई और उसे लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार की धारा 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.
उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के ग्राम नलखेड़ा के किसान जगदीश ने एक आवेदन दिया था. कि नकल शाखा से उसे अपनी जमीन की पंजी निकलवाने थी. लेकिन महिला को 200 देने के बाद 500 की और मांग की जा रही थी. मामले में दर्ज की गई कि आरोपी महिला की वॉइस रिकॉर्डिंग तो सही पाए जाने पर दो महिला कांस्टेबल को लोकायुक्त ने मौके पर आने को कहा. प्लान के मुताबिक 500 की रिश्वत लेते हुए किसान ने महिला को पकड़ लिया है. जिस पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.