ETV Bharat / state

Janmashtami 2023: सांदीपनि आश्रम में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, बाबा महाकाल ने श्रीकृष्ण के रूप में दिए दर्शन - Sandipani Ashram education place of Lord Krishna

उज्जैन स्थित भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. सांदीपनि आश्रम को आकर्षक विद्युत से रोशन व फूलों से सुसज्जित किया गया. कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में एक अलग ही आनंद और उमंग नजर आई. वहीं प्रातः काल सुबह होने वाली भस्म आरती में भगवान महाकाल ने श्रीकृष्ण के रूप में दर्शन दिए.

janmashtami in ujjain sandipani ashram
सांदीपनि आश्रम में मना कृष्ण जन्मोत्सव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 6:37 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 7:00 AM IST

सांदीपनि आश्रम में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

उज्जैन। आज गुरुवार को देशभर में जन्माष्टमी धूमधाम से बनाई जा रहा है. रात 12:00 बजे कृष्ण मंदिरों में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव उत्साह से बनाया गया. उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में भगवान का विशेष पूजन पाठ किया गया. जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मिलित हुए. वहीं उज्जैन के गोपाल मंदिर में भी भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. गुरुवार प्रातः काल सुबह होने वाली भस्म आरती में भगवान महाकाल का कृष्ण के रूप में श्रृंगार किया गया, बाबा महाकाल के दर्शन कर भक्त अभिभूत हो गए.

janmashtami in ujjain sandipani ashram
सांदीपनि आश्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

5 दिन नहीं होगी मंगला व शयन आरती: पुजारी गिरीश गोविंद शर्मा ने बताया कि ''भगवान के द्वारकाधीश धाम में 5 दिन तक मंगला व शयन आरती नहीं की जाएगी. भगवान के धाम में पट 5 दिन तक भक्तों के लिए खुले रहेंगे और भगवन की अलग अलग बाल लीलाओं को सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से 5 दिनों में भक्त देख सकेंगे. पांचवे दिन भगवान बाल रूप में मटकी फोड़ेंगे और उसी दिन बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी हैं और हरी बहर मिलन है, तो पर्व का अलग ही आनंद रहेगा. भगवान का श्रृंगार गुजरात में विराजमान द्वारकाधीश की तरह ही किया गया है.''

Also Read:

बाबा महाकाल का कृष्ण रूप में श्रृंगार: उज्जैन के गोपाल मंदिर में रात 12:00 बजे पट खोलते ही ''नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की'' के नारों के साथ भक्त झुमते नजर आए. श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा पूजन पाठ कर जन्म उत्सव मनाया गया. वहीं, बाबा महाकाल की प्रातः काल होने वाली भस्म आरती में भगवान महाकाल का विशेष पूजन पाठ अभिषेक किया गया. इसी के साथ भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार कर कृष्ण के रूप में तैयार किया गया.

सांदीपनि आश्रम में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

उज्जैन। आज गुरुवार को देशभर में जन्माष्टमी धूमधाम से बनाई जा रहा है. रात 12:00 बजे कृष्ण मंदिरों में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव उत्साह से बनाया गया. उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में भगवान का विशेष पूजन पाठ किया गया. जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मिलित हुए. वहीं उज्जैन के गोपाल मंदिर में भी भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. गुरुवार प्रातः काल सुबह होने वाली भस्म आरती में भगवान महाकाल का कृष्ण के रूप में श्रृंगार किया गया, बाबा महाकाल के दर्शन कर भक्त अभिभूत हो गए.

janmashtami in ujjain sandipani ashram
सांदीपनि आश्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

5 दिन नहीं होगी मंगला व शयन आरती: पुजारी गिरीश गोविंद शर्मा ने बताया कि ''भगवान के द्वारकाधीश धाम में 5 दिन तक मंगला व शयन आरती नहीं की जाएगी. भगवान के धाम में पट 5 दिन तक भक्तों के लिए खुले रहेंगे और भगवन की अलग अलग बाल लीलाओं को सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से 5 दिनों में भक्त देख सकेंगे. पांचवे दिन भगवान बाल रूप में मटकी फोड़ेंगे और उसी दिन बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी हैं और हरी बहर मिलन है, तो पर्व का अलग ही आनंद रहेगा. भगवान का श्रृंगार गुजरात में विराजमान द्वारकाधीश की तरह ही किया गया है.''

Also Read:

बाबा महाकाल का कृष्ण रूप में श्रृंगार: उज्जैन के गोपाल मंदिर में रात 12:00 बजे पट खोलते ही ''नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की'' के नारों के साथ भक्त झुमते नजर आए. श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा पूजन पाठ कर जन्म उत्सव मनाया गया. वहीं, बाबा महाकाल की प्रातः काल होने वाली भस्म आरती में भगवान महाकाल का विशेष पूजन पाठ अभिषेक किया गया. इसी के साथ भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार कर कृष्ण के रूप में तैयार किया गया.

Last Updated : Sep 7, 2023, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.