उज्जैन। कोरोनाकाल में लगातार अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मी अब धीरे-धीरे कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. पुलिस के बलिदान को देखते हुए उज्जैन में करणी सेना मदद के लिए आगे आई. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने उज्जैन एसपी अमरेंद्र सिंह को एक लाख का चेक सौंपा. साथ ही 2 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन भी भेंट की. बता दें, पिछले 10 दिन में सूबे के 5 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. लगातार तेजी से पुलिसकर्मी संक्रमित भी हो रहे हैं. जिसे देखते हुए ये पहल की गई.
एसपी को दिया 1 लाख का चेक
दरअसल, गुरूवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल को 2 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन और 1 लाख रुपए का चेक भेंट किया. इस राशि से पुलिस जवानों के लिए दवाइयां ओर स्वास्थ्य उपकरण लिए जाएंगे. बता दें, इससे पहले भी करणी सेना 50 ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य सामग्री सामाजिक संस्थाओं को भेंट कर चुकी है.
मदद के लिए बढ़ाए हाथ
कोरोना की दूसरी वेव के बाद से एक बार फिर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस जवानों द्वारा ह गली-मौहल्ले और चौराहों पर ड्यूटी दी जा रही है. वहीं ड्यूटी के दौरान अब तक करीब 60 से ज्यादा पुलिस जवान और अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं. इन्हीं पुलिस जवान और अधिकारियों की मदद के लिए करणी सेना ने हाथ बढ़ाया.
महिला की जान बचाने के लिए आरक्षक ने दिया प्लाज्मा, CM-DGP ने की तारीफ
'वर्दी हमेशा हमारी सुरक्षा करती है'
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान का कहना है कि, 'पुलिसकर्मी हमेशा हमारी सुरक्षा के लिए सड़कों पर खड़े रहते हैं. इनकी सुरक्षा के लिए 1 लाख की राशि और दो ऑक्सीजन मशीन दी है. और जब भी देश पर विपत्ति आएगी तब हम तन-मन और धन के साथ खड़े रहेंगे'.