उज्जैन। जिले की घट्टिया तहसील के गांव नजरपुर बल्डे से लेकर देवास रोड आईटीआई कॉलेज तक का रोड बनाने का ठेका कमला कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था. ग्रामीण क्षेत्र में सड़क के दोनों साइड नालियां बनाने का काम भी कमला कंस्ट्रक्शन का ही था. लेकिन कंपनी ने मनमर्जी करते हुए कुछ गांवों में तो नालियां बनाई, वहीं ग्राम पंचायत भूतिया और आवलिया दोनों गांव में पानी निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई. लोगों के घरों में बारिश का पानी भर रहा है. पानी भरने के बाद ग्रामीणों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि, इस कीचड़ और गंदगी से मच्छर हो रहे हैं, जिससे उनके बच्चे बीमार हो रहे हैं.
संरपच कैलाश चावड़ा का कहना है कि, जब कमला कंस्ट्रक्शन से उन्होंने रोड बनने से पहले बात की थी, तो उन्होंने कहा था कि रोड के दोनों ओर नालियां बनाई जाएंगी और जब रोड पूरी तरह एक साइड से कंप्लीट हो गई है, जिसके बाद अब ठेकेदार को बुलाकर बताया कि, ग्राम पंचायत क्षेत्र के दो गांवों में नाली नहीं बनने से घरों में पानी घुस रहा है, तो कमला कंस्ट्रक्शन का कहना है कि, DPR नहीं होने के कारण वो नालियां नहीं बना सकते. सबसे बड़ी बात तो ये है कि, DPR सड़क के दोनों तरफ नालियां बनाने के लिए पहले से ही प्रावधान है. जबकि नजरपुर से आरटीआई कॉलेज के बीच जितने भी गांव आए हैं, उन गांवों में रोड बनने के बाद ठेकेदार द्वारा नालियां भी बनाई गई हैं. बस भूतिया ग्राम पंचायत के 2 गांव में कंपनी की मनमर्जी के कारण नालियां नहीं बन रही हैं.
इस विषय पर ग्रामीण व सरपंच ने घट्टिया तहसील के तहसीलदार को लिखित में आवेदन दिया है. इस पर तहसीलदार का कहना है कि, उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात की थी, भूतिया आवलिया गांव में निचली बस्ती होने के कारण पानी घरों में घुस रहा है, इस संबंध में कुछ ग्रामीण आवेदन देने आए थे. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि, रोड कंप्लीट होने के बाद वो रोड के दोनों साइड नालियां बना देंगे.