उज्जैन। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उज्जैन पहुंचे और महाकाल के दर्शन किए. कैलाश विजयवर्गीय ने गर्भ गृह में प्रवेश बंद होने के कारण गर्भ गृह के बाहर से ही महाकाल का पूजन किया, इसी दौरान उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि विपक्ष ने पूरे देश में भ्रम फैलाया हुआ है. ये कानून सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक हैं. चाहे वो हिंदू हो या सिख वो धार्मिक रूप से प्रताड़ित हैं.
उज्जैन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महानिर्वाणी अखाड़े में महंत प्रकाश पुरी महाराज से भेंट की और आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि 'एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दों पर विपक्ष लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है. ये सिर्फ उन अल्पसंख्यक के लिए है जो पड़ोसी देशों में धार्मिक रुप से प्रताड़ित होकर यहां भारत में आए हैं. उनको इस कानून के जरिए यहां की नागरिकता मिलेगी, उनकी संख्या बहुत कम है इससे देश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक भ्रामक प्रचार कर रही है 'मैं समझता हूं कि वास्तविकता में देश की जनता को पता चल जाएगा कि भ्रम फैलाया है और समाज के लोगों को उकसाने का काम किया है. राहुल गांधी ने कहा कि सारे देश की जनता को लाइन में लगना पड़ेगा. ये कानून सारे देश की जनता के लिए नहीं है. सिर्फ बांग्लादेश, पाकिस्तान अफगानिस्तान से आने वाले शरणार्थियों के लिए है.'