उज्जैन। भाजपा वैचारिक प्रतिबद्धता वाली पार्टी है. बीजेपी वो वादा करती है, उसे जरूर पूरा करती है. यही बीजेपी को दूसरी पार्टियों से अलग बनाती है. ये कहना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का. उज्जैन में प्रशिक्षण शिविर से लौटे विजयवर्गीय ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा.
'वो जमीन तो उनके नाना चीन से हारे थे'
प्रशिक्षण शिविर से लौटते ही कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. चीन के सामने पीएम मोदी के सिर झुकाने वाले बयान पर विजयवर्गीय ने कहा, कि जिस जमीन को लेकर राहुल गांधी ने ये बात कही है. उन्हें ही नहीं पता, कि उनके नानाजी के समय युद्ध में चीन ने उस पर कब्जा कर लिया था. ये सब अल्पज्ञान के लक्षण हैं. जो स्लिप राहुल गांधी को दी जाती है, उसे ही वो पढ़ देते हैं. कई बार गलत स्लिप आ जाती है, तो उसे भी पढ़ देते हैं. अगर कांग्रेस में भी बीजेपी की तरह प्रशिक्षण शिवर होते, तो ऐसी गलतियां नहीं होती. राहुल गांधी के 'हम दो हमारे दो' वाले बयान पर उन्होंने कहा, कि वो भी शुरू से हम दो हमारे दो ही हैं. वो कौन से ज्यादा हैं.
कैलाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- विदेश नहीं जाने से मानसिक स्थिति हुई गड़बड़
कमिटमेंट जरूरी, चाहे सत्ता चली जाए
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, कि बीजेपी की वैचारिक प्रतिबद्धता है. यहां हर नेता के कमिटमेंट को पूरा किया जाता है. जैसे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 हटाने को कहा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हटाया. वैचारिक प्रतिबद्धता का कई बार पार्टी को नुकसान भी उठाना पड़ता है. पार्टी के लिए सत्ता से ज्यादा विचार पर टिके रहना महत्वपूर्ण है.