उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पुलिस-प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर मंगलवार सुबह 10 हजार के फरार कुख्यात गुंडे बिल्ला उर्फ इमरान के अवैध निर्माण पर जेसीबी चला दी. मकान गिराने पहुंची टीम को सामान बाहर निकालने के दौरान एक तलवार भी मिली है. आरोपी बिल्ला पर हत्या, लूट, अवैध वसूली जैसे 30 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं कलेक्टर आशीष सिंह की मौजूदगी में बदमाश इमरान उर्फ बिल्ला का मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की गई. बदमाश इमरान पर थाना चमनगंज में कई प्रकरण दर्ज है. इसके साथ ही इस पर 10 हजार का इनाम भी है. इमरान लंबे समय से फरार चल रहा है. उज्जैन कलेक्टर और एसपी की मानें तो सरकार की मंशा के अनुरूप गुंडों और बदमाशों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की मुहिम लगातार जारी रहेगी.
जिला प्रशासन का ऐसा मानना है कि प्रदेश सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसी कड़ी में विराट नगर का रहने वाला बदमाश बिल्ला का अवैध मकान ढहाया गया है, और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.