उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बृहस्पति भवन में जिले में मिलावटखोरों, माफिया और खाद- बीज पर विक्रय करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई और आगामी कार्रवाई के संबंध में समीक्षा बैठक ली. बैठक में परिवहन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश, खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर मामला दर्ज करने के निर्देश, डॉक्टर के पर्चे के बिना दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, शासकीय भूमि पर बनी शराब की दुकान और कच्ची शराब बेचने वालों के ठिकाने हटाने के निर्देश, और नाप-तोल विभाग के अधिकारियों और जिला आपूर्ति नियंत्रक को संयुक्त रूप से पेट्रोल पंपो का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं.
परिवहन माफिया के खिलाफ जांच करने के सख्त आदेश
कलेक्टर ने परिवहन माफियाओं के खिलाफ आने वाले दिनों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ओवर लोडिंग करने वाली, बिना परमिट नंबर प्लेट की गाड़ियों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जाए, ऐसे वाहन जो प्रदूषण केंद्र में टेस्टिंग के दौरान अनफिट पाए गए हैं उनके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी. कलेक्टर ने कहा की जिले में कितने पीयूसी सेन्टर है, इनकी जानकारी प्राप्त की जाए.
ये भी पढ़ें: परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, काटे चालान
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर के सख्त आदेश
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटखोरों के खिलाफ नियंत्रण कार्रवाई की जाए. ऐसे खाद पदार्थ, जिनमें अखाद पदार्थ की मिलावट की जा रही है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए. कलेक्टर ने कहा कि खाद्य विभाग की टीम विशेष निगरानी रखें और मिलावट पाए जाने वाले संस्थान के खिलाफ कार्रवाई करें. मिलावट की सूचना हेतु एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्रवाई में जोर देने की बात बैठक में कही गई है.