उज्जैन। जिले में करोड़ों रुपए की लागत से बने जूना अखाड़े के 'तेरे आश्रम' का उद्घाटन होगा. जिसमें अखाड़े के प्रमुख सहित अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष शामिल होंगे. इस मौके पर जूना अखाड़े के नीलगंगा आश्रम के पीठाधीश्वर की पदवी पायलट बाबा को दी जाएगी. वहीं उज्जैन के इस नए आश्रम को महामंडलेश्वर शैलेशानन्दजी महाराज संभालेंगे.
उद्घाटन के लिये कल अखाड़े के संत महंत एक साथ होंगे और निलंगा सरोवर में शिप्रा नदी और गंगा जल से गंगा दशहरे का पूजन अभिषेक करेंगे. यहां उद्घाटन में हजारों की तादाद में श्रद्धालु उज्जैन नीलगंगा सरोवर पहुंचेंगे. जिससे एक बार फिर सिंहस्थ कुंभ मेले जैसा नजारा देखने को मिलेगा. जूना अखाड़े ने करोड़ों रुपए की लागत से उज्जैन के नीलगंगा सरोवर पर तीन मंजिला शिवलिंग के आकार का आश्रम बनावाया है.
कल गंगा दशहरा के अवसर पर नए आश्रम के पीठाधीश्वर की पदवी पायलट बाबा को दी जाएगी. कार्यक्रम में शाम 5:00 बजे से शुरू होगा, 21 सौ महिलाएं दत्ता अखाड़े से कलश यात्रा निकालेंगी. आज शाम तक सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि उज्जैन पहुंच जाएंगे, वहीं जूना अखाड़े के प्रमुख हरि गिरि जी महाराज और महायोगी पायलट बाबा उज्जैन पहुंच चुके हैं. उद्घाटन समारोह के दौरान साधु-संतों की अलग-अलग विषयों पर बैठक होने की संभावना है.
आज पायलट बाबा अपने श्रद्धालुओं से मिले और उन्होंने कहा कि पीठाधीश्वर की गद्दी पर विराजमान कोई बड़ी बात नहीं है, इस आश्रम को उज्जैन के ही महामंडलेश्वर शैलेशानन्दजी महाराज संभालेंगे. राजनीतिक सवाल पूछे जाने पर बाबा ने कहा कि मोदी सच्चे देशभक्त हैं और जनता ने उन्हें एकबार फिर मौका दिया है.