ETV Bharat / state

HC के आदेश के बाद 'शांति पैलेस' में अशांति, निगम दस्ते ने बारूद से उड़ाई 30 करोड़ की इमारत

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय के बाद उज्जैन के बहुमंजिला आलिशान होटल शांति पैलेस की इमारत को बारूद से गिराया गया.

शांति पैलेस को निगम दस्ते ने बारूद से उड़ाई
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 11:28 PM IST

उज्जैन। शहर में अवैध तरीके से बने एक और बहुमंजिला होटल को बारुद से जमींदोज किया गया. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय के बाद उज्जैन के बहुमंजिला आलिशान होटल शांति पैलेस की इमारत को गिराया गया. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौजूद रहा. नगर निगम की इस कार्रवाई से लगभग 20 से 30 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

शांति पैलेस को निगम दस्ते ने बारूद से उड़ाई

ये है मामला
⦁ इंदौर के विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे ने आलीशान होटल शांति पैलेस और क्लर्क इन के पिलर्स में विस्फोटक लगाकर इसे धराशायी किया.
⦁ कॉलोनी के प्लाटों की जमीन पर अवैध रूप से होटल बनाया गया था. जिसमें नगर निगम के अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक की मिलीभगत थी.
⦁ हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद होटल मालिक ने पुरानी इमारत के बाद एक और बहुमंजिला इमारत बना दी थी.
⦁ करीब 10 साल की कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने दोनों इमारतों को तोड़ने का आदेश दिया था.
⦁ नगर निगम ने कार्रवाई में लेटलतीफी करते हुए होटल मालिक को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का मौका दिया.
⦁ सुप्रीम कोर्ट में याचिका रद होने के बाद नगर निगम को इसे तोड़ने की कार्रवाई करनी पड़ी.
⦁ विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे ने होटल के 57 पिलर्स में विस्फोटक लगाकर करीब 100 कमरों के इस होटल को धराशाई किया.
⦁ होटल के 57 पिलर्स में मंगलवार शाम तक ड्रील हो गई थी. बचे हुए 48 पिलर्स में ड्रील का काम बुधवार को किया गया, जिसे गुरूवार को गिराया जाएगा.

उज्जैन। शहर में अवैध तरीके से बने एक और बहुमंजिला होटल को बारुद से जमींदोज किया गया. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय के बाद उज्जैन के बहुमंजिला आलिशान होटल शांति पैलेस की इमारत को गिराया गया. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौजूद रहा. नगर निगम की इस कार्रवाई से लगभग 20 से 30 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

शांति पैलेस को निगम दस्ते ने बारूद से उड़ाई

ये है मामला
⦁ इंदौर के विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे ने आलीशान होटल शांति पैलेस और क्लर्क इन के पिलर्स में विस्फोटक लगाकर इसे धराशायी किया.
⦁ कॉलोनी के प्लाटों की जमीन पर अवैध रूप से होटल बनाया गया था. जिसमें नगर निगम के अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक की मिलीभगत थी.
⦁ हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद होटल मालिक ने पुरानी इमारत के बाद एक और बहुमंजिला इमारत बना दी थी.
⦁ करीब 10 साल की कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने दोनों इमारतों को तोड़ने का आदेश दिया था.
⦁ नगर निगम ने कार्रवाई में लेटलतीफी करते हुए होटल मालिक को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का मौका दिया.
⦁ सुप्रीम कोर्ट में याचिका रद होने के बाद नगर निगम को इसे तोड़ने की कार्रवाई करनी पड़ी.
⦁ विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे ने होटल के 57 पिलर्स में विस्फोटक लगाकर करीब 100 कमरों के इस होटल को धराशाई किया.
⦁ होटल के 57 पिलर्स में मंगलवार शाम तक ड्रील हो गई थी. बचे हुए 48 पिलर्स में ड्रील का काम बुधवार को किया गया, जिसे गुरूवार को गिराया जाएगा.

Intro:उज्जैन भारत के विस्फोट से जमींदोज हुई होटल शांति पल में भर भरभरा कर गिरी होटल बहुमंजिला आलिशान होटल की इमारत हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय के बाद नगर निगम ने की कार्रवाई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौजूद


Body:उज्जैन की सबसे आलीशान होटल शांति पैलेस को भारी बारिश में बारूद लगाकर गिराया गया दो मंजिला आलीशान होटल बारोट के विस्फोट से ताश के पत्ते के जैसी भरा भराकर पल भर में जमींदोज हो गई लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट की डबल बेंच अवैध जमीन पर बनाई गई होटल शांति पैलेस को तोड़ने का निर्णय दिया गया हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय के बाद नगर निगम अधिकारियों ने होटल को तोड़ने में लेट लतीफ करते हुए होटल संचालक को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का मौका दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट से भी जी याचिका रद्द हो गई बाद में नगर निगम को होटल को जमींदोज करना पड़ा नगर निगम की कार्रवाई से 20 से 30 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है


Conclusion:उज्जैन में अवैध तौर पर बनी एक और बहुमंजिला होटल को जमींदोज किया गया भारी बारिश में इंदौर के विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे ने आलीशान होटल शांति पैलेस और क्लर्क इन के पिल्लों में विस्फोटक लगाकर इसे धराशायी किया होटल को कॉलोनी के प्लाटों पर अवैध रूप से खड़ा किया गया था जिसमें नगर निगम के अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक की मिलीभगत से यह होटल ताना गया था हालांकि हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद होटल मालिक ने पुरानी इमारत के बाद एक और बहुमंजिला इमारत तान दी थी करीब 10 साल की कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इसकी दोनों इमारतों को तोड़ने का हाल ही में निर्णय दिया था बावजूद नगर निगम ने कार्रवाई में लेटलतीफी करते हुए होटल मालिक को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का मौका दिया लेकिन सुप्रीम कोर्ट में याचिका रद्द होने के बात नगर निगम को इसे तोड़ने की कार्रवाई करनी पड़ी भारी बारिश में इंदौर के विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे ने होटल के 57 बिल्डरों में विस्फोटक लगाकर करीब 100 कमरों के इस होटल को धराशाई किया निगम की कार्रवाई से 20 से 30 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।



बाइट--- प्रतिभा पाल नगर निगम कमिश्नर

बाइट--- शरद सरवटे विस्फोटक विशेषक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.