उज्जैन। पूरे भारत में इंद्र देवता जल की वर्षा रहे हैं, वहीं उज्जैन में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण अब शहर वासियों को जल संकट की चिंता सताने लगी है. जहां पूरे भारत में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं उज्जैन में मौसम की बेरुखी देखने को मिल रही है. लेकिन तीन चार दिन से बादल छाए हुए हैं और आज यहां झमाझम बारिश हुई.
उज्जैन में बारिश नहीं हुई तो आने वाले समय में उज्जैन में जल संकट गहरा सकता है. क्योंकि उज्जैन के गंभीर डेम में 21 दिन का पानी शेष बचा है. वहीं नगर निगम ने शहर वासियों को एक दिन छोड़कर पानी देने की योजना बनाई है. यदि अच्छी बारिश नहीं हुई तो इस बार उज्जैन में जल संकट से दो चार होना पडे़गा.