उज्जैन। माधव नगर थाना पुलिस को लूट और चोरी के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्थानीय पुलिस ने एक ऐसे शातिर दिव्यांग चोर को गिरफ्तार करता है, जो ना तो सुन सकता है और ना ही बोल सकता है. इसी का फायदा उठाकर चोर ने कई जगहों पर वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद चोर को कोर्ट में पेश कर दिया गया.
पढ़े: भोपाल क्राइम ब्रांच ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, 11 मोबाइल जब्त
दो दिनों पहले हुई थी वारदात
दरअसल, शहर में विगत 2 दिनों पूर्व किसी अज्ञात चोर द्वारा करीब 7 दुकान और घर के ताले तोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि किसी भी दुकान से चोरी नहीं हुई. इसलिए किसी ने भी अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी.
सीसीटीवी के आधार पर हुई बदमाश की पहचान
माधवनगर पुलिस को जब पूरे मामले की जानकारी मिली तो कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें बदमाश की पहचान हुई, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई.
पहले भी थे 5 मामले दर्ज
बदमाश की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले भी पांच अपराध पंजीबद्ध है. वहीं दो दिनों पहले हुई घटना में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सकें. बहरहाल, पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर एक अन्य आरोपी के खिलाफ पहले जिला बदर के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही एक अवैध हथियार भी जब्त किया गया.