उज्जैन। धर्मनगरी उज्जैन 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे. सोमवार को गुरु पूर्णिमा होने के चलते उज्जैन नगर निगम के द्वारा यात्रियों को दर्शन कराने की व्यवस्था की गई. जिसमें निशुल्क बस यात्रियों को उज्जैन दर्शन कराएगी. पहले दिन निशुल्क यात्रियों को उज्जैन के सभी मंदिरों के दर्शन कराए गए. इसके अलावा बस में गाइड भी मौजूद था, जिन्होंने मंदिरों की बारे में जानकारी दी.
नगर निगम ने दी सौगात: उज्जैन के महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर ,काल भैरव, मंगलनाथ ,सिद्ध घाट ,सांदीपनि आश्रम, चिंतामन गणेश, जंतर-मंतर, मोनी घाट और विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराने के लिए यात्रियों को नगर निगम के द्वारा एक सौगात दी गई है. जिसमें आज पूरे दिन बस निशुल्क यात्रियों को सेवा देगी. इसके साथ ही चलते बस सो रुपए दर्शन के लिए यात्रियों से लिए जाएंगे. बस में गाइड की सुविधा भी की गई है जो श्रद्धालुओं को मंदिरों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
हरी झंडी देकर रवाना किया: उज्जैन के देवास गेट बस स्टैंड से यात्रियों के लिए शुरू की गई. उज्जैन दर्शन एक्सप्रेस को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मंत्री पारस जैन, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया. वहीं बस में बैठे यात्रियों ने कहा कि यह सुविधा दी गई है. जिससे हम आसानी से भगवान के मंदिरों पर जाकर दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए श्रद्धालुओं ने आभार माना."
उज्जैन नगर से जुड़ी ये भी खबरे पढ़ें |
बस में गाइड भी रहेगा और इस समय मिलेगी बस: बस में गाइड की सुविधा भी रहेगी. जिससे दर्शनार्थियों को सभी मंदिरों के महत्व के बारे में जानकारी मिल सकेगी. पहले दिन बस को निशुल्क किया गया अब ₹100 शुल्क के साथ अगले दिन से बस रवाना होगी. इसके साथ ही बस का समय भी. देवासगेट बस स्टैंड से बस सुबह 10.30 बजे और दोपहर 12.30 बजे मिलेगी. वहीं नानाखेड़ा बस स्टैंड पर बस सुबह 7 बजे और सुबह 9 बजे मिलेगी. यात्री टिकट बुक करने के लिए महाकाल लोक वेबसाइट पर लिंक दी गई है.