उज्जैन। मध्यप्रदेश की 23 हजार पंचायतों में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव लंबे समय से मुख्य मांगों के पूरा नहीं होने पर परेशानियों का सामना कर रहे हैं. सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए घट्टिया जनपद पंचायत के समस्त सचिवों ने 10 मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविकांत ऊइके को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पंचायत मंत्री, मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
प्रदेश के संभागीय सचिव संग्राम सिंह चौहान ने बताया कि अगर सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो प्रदेश संगठन के आह्वान पर उचित निर्णय लिया जाएगा. इस मौके पर घट्टिया तहसील से सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजू शर्मा, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह हीरावत सहित कई सचिव मौजूद रहे.