ETV Bharat / state

वैक्सीन नहीं, तो वेतन नहीं: उज्जैन कलेक्टर का फरमान - उज्जैन नगर निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल

उज्जैन जिले में वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) पर अब शिकंजा कस गया है. उज्जैन कलेक्टर (Ujjain Collector) ने ऐसे कर्मचारियों को एक महीने की मोहलत दी है. जुलाई महीने के वेतन के लिए सभी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट (Vaccination certificate) जमा कराना अनिवार्य होगा.

Government employees who do not get vaccinated, will not get salary in Ujjain district
वैक्सीन नहीं, तो वेतन नहीं: उज्जैन कलेक्टर का फरमान
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 4:08 PM IST

उज्जैन। जिला कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने टीकाकरण (Vaccination) को बढ़ावा देने के लिए नया आदेश जारी किया है. कलेक्टर के आदेश के तहत जिले के सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को वैक्सीन लगवाने पर ही सैलरी (Salary) दी जाएगी. सभी कर्मचारियों को जुलाई महीने की सैलरी के लिए ट्रेजरी में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination certificate) जमा करवाना अनिवार्य होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को एक महीने की मोहलत भी दी है.

वैक्सीन नहीं, तो वेतन नहीं: उज्जैन कलेक्टर का फरमान

जिले मे 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य

21 मई से शुरू हुए वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) में उज्जैन जिले में गजब का उत्साह देखने को मिला. उज्जैन जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 60 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. उज्जैन जिले में टारगेट से 70 फीसदी ज्यादा वैक्सीनेशन (Vaccination) हुआ था. 21 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान में उज्जैन जिले ने प्रदेश में चौथा स्थान पाया था. अब उज्जैन कलेक्टर ने जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन को अपना लक्ष्य बनाया है. इसी लक्ष्य के तहत पहले सरकारी कर्मचारियों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन होगा फिर पूरे जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन पर काम किया जाएगा.

उज्जैन कमिश्नर का फरमान, वैक्सीन नहीं लगवाई तो नहीं मिलेगा वेतन

कुछ सरकारी कर्मचारी नहीं लगवा रहे वैक्सीन

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) में जिले के चौथे नंबर आने पर खुशी जाहिर की है, कलेक्टर ने कहा कि लोग वैक्सीनेशन महाअभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इधर कुछ सरकारी कर्मचारी ऐसे भी हैं जो वैक्सीन लगवाने में आनाकानी कर रहे हैं, इसलिए अब जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए जुलाई महीने की सैलरी लेने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा करवाना अनिवार्य कर दिया गया है.

'वैक्सीन नहीं लगाई तो नहीं मिलेगी सैलरी' सतना कलेक्टर का फरमान जारी

निगम कमिश्नर भी जारी कर चुके हैं ऐसा आदेश

उज्जैन कलेक्टर से पहले उज्जैन के ही नगर निगम कमिश्नर भी इसी तरह का आदेश जारी कर चुके हैं. उज्जैन नगर निगम (Ujjain Nagar Nigam) कमिश्नर क्षितिज सिंघल ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों को अगली सैलरी पाने के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया था. नगर निगम कमिश्नर ने 30 मई को आदेश निकाला था कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही मई महीने की सैलरी जारी होगी, इसके बाद आनन-फानन में नगर निगम के सभी कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन करवाया था.

उज्जैन। जिला कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने टीकाकरण (Vaccination) को बढ़ावा देने के लिए नया आदेश जारी किया है. कलेक्टर के आदेश के तहत जिले के सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को वैक्सीन लगवाने पर ही सैलरी (Salary) दी जाएगी. सभी कर्मचारियों को जुलाई महीने की सैलरी के लिए ट्रेजरी में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination certificate) जमा करवाना अनिवार्य होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को एक महीने की मोहलत भी दी है.

वैक्सीन नहीं, तो वेतन नहीं: उज्जैन कलेक्टर का फरमान

जिले मे 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य

21 मई से शुरू हुए वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) में उज्जैन जिले में गजब का उत्साह देखने को मिला. उज्जैन जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 60 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. उज्जैन जिले में टारगेट से 70 फीसदी ज्यादा वैक्सीनेशन (Vaccination) हुआ था. 21 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान में उज्जैन जिले ने प्रदेश में चौथा स्थान पाया था. अब उज्जैन कलेक्टर ने जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन को अपना लक्ष्य बनाया है. इसी लक्ष्य के तहत पहले सरकारी कर्मचारियों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन होगा फिर पूरे जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन पर काम किया जाएगा.

उज्जैन कमिश्नर का फरमान, वैक्सीन नहीं लगवाई तो नहीं मिलेगा वेतन

कुछ सरकारी कर्मचारी नहीं लगवा रहे वैक्सीन

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) में जिले के चौथे नंबर आने पर खुशी जाहिर की है, कलेक्टर ने कहा कि लोग वैक्सीनेशन महाअभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इधर कुछ सरकारी कर्मचारी ऐसे भी हैं जो वैक्सीन लगवाने में आनाकानी कर रहे हैं, इसलिए अब जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए जुलाई महीने की सैलरी लेने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा करवाना अनिवार्य कर दिया गया है.

'वैक्सीन नहीं लगाई तो नहीं मिलेगी सैलरी' सतना कलेक्टर का फरमान जारी

निगम कमिश्नर भी जारी कर चुके हैं ऐसा आदेश

उज्जैन कलेक्टर से पहले उज्जैन के ही नगर निगम कमिश्नर भी इसी तरह का आदेश जारी कर चुके हैं. उज्जैन नगर निगम (Ujjain Nagar Nigam) कमिश्नर क्षितिज सिंघल ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों को अगली सैलरी पाने के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया था. नगर निगम कमिश्नर ने 30 मई को आदेश निकाला था कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही मई महीने की सैलरी जारी होगी, इसके बाद आनन-फानन में नगर निगम के सभी कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.