उज्जैन। नागदा में ग्रेसिम इंडस्ट्रीज की केमिकल डिवीजन में गैस रिसाव होने से 4 श्रमिक गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. 3 मजदूरों की हालत गंभीर है, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है. एक मजदूर की हालत खतरे से बाहर है. घटना को लेकर नागदा SDM आशुतोष गोस्वामी ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मेंटेनेंस के दौरान हादसा: ग्रेसिम इंडस्ट्रीज की केमिकल डिविजन में बुधवार को हाइड्रोजन लाइन का मेंटेनेंस जारी था. इस दौरान अचानक वॉल्व खुलने से 4 मजदूर इसकी चपेट में आ गए. हाइड्रोजन गैस के तेज रिसाव के कारण चारों मजदूरों की हालत बिगड़ गई. प्राथमिक उपचार के लिए इन्हें नागदा अस्पताल ले जाया गया. जहां से 3 लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया है. मामले में ग्रेसिम इंडस्ट्रीज की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. इससे घायलों के परिजन में काफी आक्रोश है.
केमिकल हादसे से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें... |
पहले भी हो चुके हैं हादसे: इस हादसे में श्री राम पिता दिलीप उम्र 36 वर्ष, गोविंद पिता देवीलाल उम्र 32 वर्ष, राजेश धनक पिता शालिग्राम उम्र 27 वर्ष और प्रगट सिंह पिता मुखारसिंह 57 वर्ष को अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही औद्योगिक स्वास्थ्य विभाग, सुरक्षा और पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया था. आपको बता दें कि इसेसे पहले भी कई बार इस कंपनी में हादसे हो चुके हैं. हाल ही में यहां 1 मजदूर झुलसा था, जिसका इलाज इंदौर के चोइथराम मंडी हॉस्पिटल में कराया गया, लेकिन उसकी जान बचाई नहीं जा सकी थी.