ETV Bharat / state

गेहूं खरीदी में घोटाला, 500 रुपए लेकर सैंपल किए जा रहे पास - ग्राम दताना उपार्जन केंद्र

उज्जैन के गेहूं उपार्जन का काम कर रहे गांव दताना में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जहां उपार्जन केन्द्र और राम विशाल यादव ने गेहूं का सैंपल पास करने के बदले एक किसान से पांच सौ रुपए लिए जा रहे हैं.

ive-hundred-rupees-from-a-farmer
500 रुपए लेकर सैंपल किए जा रहे पास
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 2:08 PM IST

उज्जैन। जिले के दताना उपार्जन केंद्र में रिश्वत लेकर सर्वे और गेहूं के सैंपल पास करने का आरोप किसानों ने लगाया है. किसानों का कहना है कि राम विशाल यादव ने गेहूं का सैंपल पास करने के 500 रुपए लिए हैं. जिसका केस थाने में दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, अवि प्रसाद अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी, मोहन मारू जिला आपूर्ति नियंत्रक, उज्जैन के अधिकारियों की सेवा सरकारी संस्था दताना का गेहूं उपार्जन केंद्र कल्याण एक्सप्रेस वेयर हाउस नरवल तहसील उज्जैन का औचक निरीक्षण किया था. जिसके बाद किसान की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

  • किसानों की शिकायत के बाद FIR दर्ज

निरीक्षण दौरान पाया गया कि उपार्जन केंद्र पर जालम सिंह किसान गेहूं भरकर ट्रालियां लाया था. लेकिन अच्छी किस्म का गेहूं होने के बावजूद भी उपार्जन केंद्र पर नियुक्त सर्वेयर रामविलास यादव ने अनऑथराइज्ड तरीके से पैसे लेने की एफ आई आर दर्ज कराई गई है. खरीदी केंद्र पर मौजूद न रहने वाले चंद्रशेखर कुरील एआरईओ नोडल अधिकारी और समिति प्रबंधक प्रकाश त्रिवेदी की गंभीर लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर कलेक्टर के समक्ष निलंबन की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

देर रात औचक निरीक्षण करने शक्ति भवन पहुंचे ऊर्जा मंत्री

  • कलेक्टर के पास भेजा गया निलंबन पत्र

उज्जैन बीएस पटेल समिति प्रशासक ने भी केंद्र का निरीक्षण नहीं करने निगरानी नहीं रखने लापरवाही बरतने और भारी अवस्थाएं पाए जाने पर प्रशासक को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए कलेक्टर के पास निलंबन की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है. उपार्जन केंद्र पर मॉइस्चर मीटर नहीं होने सिलाई मशीन कम होने, उपार्जन केंद्र पर मात्र 02 तौल कांटे होना, एफएक्यू मापदण्ड के पंखे, छलने भी नहीं होना पाया गया. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारीयों ने निर्देशित किया है कि उपार्जन केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे नोडल अधिकारी वाह प्रशासक उपलक्ष केंद्र की पूर्ण निगरानी रखने अव्यवस्था होने पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होंगे.

उज्जैन। जिले के दताना उपार्जन केंद्र में रिश्वत लेकर सर्वे और गेहूं के सैंपल पास करने का आरोप किसानों ने लगाया है. किसानों का कहना है कि राम विशाल यादव ने गेहूं का सैंपल पास करने के 500 रुपए लिए हैं. जिसका केस थाने में दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, अवि प्रसाद अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी, मोहन मारू जिला आपूर्ति नियंत्रक, उज्जैन के अधिकारियों की सेवा सरकारी संस्था दताना का गेहूं उपार्जन केंद्र कल्याण एक्सप्रेस वेयर हाउस नरवल तहसील उज्जैन का औचक निरीक्षण किया था. जिसके बाद किसान की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

  • किसानों की शिकायत के बाद FIR दर्ज

निरीक्षण दौरान पाया गया कि उपार्जन केंद्र पर जालम सिंह किसान गेहूं भरकर ट्रालियां लाया था. लेकिन अच्छी किस्म का गेहूं होने के बावजूद भी उपार्जन केंद्र पर नियुक्त सर्वेयर रामविलास यादव ने अनऑथराइज्ड तरीके से पैसे लेने की एफ आई आर दर्ज कराई गई है. खरीदी केंद्र पर मौजूद न रहने वाले चंद्रशेखर कुरील एआरईओ नोडल अधिकारी और समिति प्रबंधक प्रकाश त्रिवेदी की गंभीर लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर कलेक्टर के समक्ष निलंबन की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

देर रात औचक निरीक्षण करने शक्ति भवन पहुंचे ऊर्जा मंत्री

  • कलेक्टर के पास भेजा गया निलंबन पत्र

उज्जैन बीएस पटेल समिति प्रशासक ने भी केंद्र का निरीक्षण नहीं करने निगरानी नहीं रखने लापरवाही बरतने और भारी अवस्थाएं पाए जाने पर प्रशासक को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए कलेक्टर के पास निलंबन की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है. उपार्जन केंद्र पर मॉइस्चर मीटर नहीं होने सिलाई मशीन कम होने, उपार्जन केंद्र पर मात्र 02 तौल कांटे होना, एफएक्यू मापदण्ड के पंखे, छलने भी नहीं होना पाया गया. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारीयों ने निर्देशित किया है कि उपार्जन केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे नोडल अधिकारी वाह प्रशासक उपलक्ष केंद्र की पूर्ण निगरानी रखने अव्यवस्था होने पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.