उज्जैन। सोमवार शाम को शहर के थाना पंवासा क्षेत्र में बदमाशों ने राह चलते लोगों पर अचानक लट्ठ, चाकू और तलवार से हमला कर दिया. घटना का CCTV भी सामने आया है जिसमें कई चलती गाड़ियों के कांच भी इन लोगों ने फोड़े थे और लूटपाट किया था. इतना ही नहीं बदमाशों ने पुलिस की डायल हंड्रेड पर भी हमला किया और चाकू से डायल हंड्रेड के टायर फाड़ दिए थे. इस पूरे मामले में तत्काल 1 की गिरफ्तारी हुई है. इसके बाद 12 घंटे के अंदर पुलिस ने 9 और आरोपियों को चिह्नित किया है. कुल 5 बदमाशों की गिरफ्तारी की है, जिसमें 2 नाबालिग हैं, जबकि 4 आरोपी अब भी फरार हैं.
- Ujjain:बदमाशों ने सड़क पर किया उत्पात,राहगीरों को पीटा,वाहनों में तोड़फोड़,डायल 100 को भी नहीं छोड़ा
- Ujjain विक्रम विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर छात्र को पीटा
- मारपीट और गुंडागर्दी को लेकर छात्रों ने कॉलेज के गेट का जड़ा ताला, डीन और वार्डन को हटाने की मांग
- शाजापुर में पार्षद के लोगों को झूला झुलाने से किया मना, ऑपरेटर को दी जान से मारने की धमकी
उत्पात मचाने वालों की हुई गिरफ्तारी: सीएसपी सचिन परते ने बताया कि सोमवार को नशे की हालत में बदमाशों ने उत्पात मचाया था. कई बदमाशों ने पंवासा क्षेत्र में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था. मौके पर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. सूचना मिली थी कि दो आरोपी विक्रम नगर साइड ब्रीज पर हैं. पुलिस बल ने मौके पर पहुंच घेराबंदी की, जिसमें दोनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया जिसमें वे चोटिल हो गये. इसी तरह कुल 9 आरोपियों में से 5 की गिरफ्तारी हो गई है. पकड़े गए आरोपियों में भुरू उर्फ महेंद्र ठाकुर, सुनील सब्जी और गोलू हैं. दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं, जबकि पुलिस 4 बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.