उज्जैन। थाना नागझिरी क्षेत्र की महिला कैदी जो भैरवगढ़ जेल में सितंबर माह से आईपीसी की धारा 420 के तहत बंद थी. उसकी तबियत खराब होने पर आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती किया गया. जहां उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों से उसने लूज मोशन का बहाना बनाया और चकमा देकर बाथरूम की खिड़की से फरार हो गई. लापरवाही के चलते जेल अधीक्षक ने दोनों पुलिस कर्मियों को ससपेंड कर दिया.
दरअसल 420 की अपराधी अंडरट्राइल महिला कैदी सुनीता उर्फ सोनाली जो थाना नागझिरी व नागझिरी देवास रोड की नीवासी है. सितंबर माह से जेल में बंद थी. शाम के वक्त कैदी महिला का ब्लड प्रेशर ज्यादा होने व चेस्ट में पैन होने की वजह से जेल डॉ द्वारा सलाह दी गई उसको बाहर इलाज के लिए भेजा जाए. जिला अस्पताल में जाने पर वहां के डॉ ने ECG में गड़बड़ की वजह से रात भर भर्ती रहने को कहा. जिसकी देखरेख में जेल अधीक्षक अल्का सोनकर ने दो पुलिसकर्मी एक महिला एक पुरुष कि ड्यूटी लगाई थी.
शहरभर के CCTV हो रहे चेक
जिसके बाद रात 10 बजे अचानक सूचना मिली कि महिला कैदी अस्पताल के बाथरूम से चकमा देकर भाग गई है. तब से ही शहर भर के CCTV कंट्रोल रूम, पुलिस कंट्रोल रूम और तमाम नाकों पर चेकिंग शुरू कर दी गई. ज्ञात रहे शनिवार से शहर में दो दिवसिय बीजेपी का कैडर बैस मास आर्गेनाईजेशन होने वाला है. जिसमें सरकार के 126 विद्यायकों को केंद्रीय दल के दिग्गज व प्रदेश के मुखिया शिवराज गुरुमंत्र देंगे.शहर में 2 एसपी, 5 एएसपी, 20 डीएसपी रेंजे के आधिकरियों तहसीलदार, तमाम एसडीएम व अपर कलेक्टर के निर्देशन में 750 पुलिस कर्मी की तैनाती के बावजूद भी महिला रात भर में नहीं मिलती है तो यह पुलिस आधिकारियों की ड्यूटी पर दाग व शर्मिंदगी वाला होगा.
क्या कहा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने
महिला प्रहरी प्रेमलता कटारे ने बताया कि 6 बजे में आदेश अनुसार ड्यूटी पर अस्पताल पहुंची. जहां कैदी ने रात 9 बजे लूज़ मोशन बोलकर बाथरूम जाने का कहा. ऐसा उसने 5 बार किया. आखिर में रात को बहुत देर तक जब वह बाहर नही आई. तो मुझे शंका हुई, जब अंदर गई तो वह गायब थी और बाथरूम की जाली टूटी हुई थी. वहीं महिला प्रहरी ने बताया कि वो अपने पति को कॉल करवाने की बात कर रही थी.
पुरुष पुलिसकर्मी ने बताया कि रात को वो बाथरूम में थी. वो बाहर टहल रहा था. जब वो काफी देर तक महिला बाहर नहीं आई तो वहां मौजूद महिला कर्मी को कहा देखने पर वो गायब मिली. वहिं पूरे मामले की सूचना जैसे ही जेल अधीक्षक अल्का सोनकर को मिली तो उन्होंने तत्काल दोनो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. टीम गठित कर महिला की तलाश शुरू करवा दी. अल्कासोनकर ने कहा कि टीम तमाम CCTV फुटेज चेक कर रही है.