उज्जैन। जिले के घट्टिया तहसील के जलवा गांव में एक किसान दबंगों से परेशान होकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. दबंगों ने किसान के घर के आगे वाली सड़क को अतिक्रमण कर छोटा कर दिया. जिससे किसान अपने ट्रैक्टर को घर तक नहीं ले जा पाता. किसान कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुका है, लेकिन अब तक उसकी समस्या दूर नहीं हुई.
रास्ते पर किया अतिक्रमण
दरअसल घट्टिया तहसील के जलवा गांव में रहने वाला किसान गोवर्धन लाल प्रशासन से लगातार दबंगों के द्वारा घर के पास किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग कर रहा है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. किसान गोवर्धन का कहना है कि गांव के कुछ दबंगों ने रास्तों के दोनों साइट पर अतिक्रमण कर लिया. जिसके चलते अपने घर पर वह ट्रैक्टर ट्राली से सामान तक नहीं ले जा पाता है. वहीं किसान का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग कर चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मामले की जांच की जाएगी
वहीं इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार शिवलाल कनासे का कहना है कि गोवर्धन लाल की शिकायत लिखित में आई थी. इस मामले की जांच के लिए हमने पटवारी और पंचायत को कहा है. अगर वहां पर अतिक्रमण होगा तो उसे जल्द से जल्द हटाया जाएगा.