उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले चल रहे परदेसी किसान अधिवेशन के दूसरे दिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी ने मोदी सरकार और कमलनाथ सरकार को किसान विरोधी बताया.
उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग के अनुसार फसलों का लाभकारी मूल्य देने का वादा पूरा नहीं किया गया. किसानों की कर्जमाफी, पीएम फसल बीमा योजना की विफलता सहित कई वादे अधूरे हैं. जिन्हें जल्द पूरा किया जाना चाहिए.