उज्जैन। महिदपुर रोड में गेहूं समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर भूखे प्यासे किसान हो रहे परेशान हो रहे हैं. किसानों की शिकायत पर जिला पंचायत सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भारत शर्मा ने समस्याओं को जानने के लिए खरीदी केंद्रों का दौरा किया.
किसानों ने बताया कि खरीदी केंद्र सगवाली और खरीदी केंद्र झूटावध पर किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. भूखे प्यासे किसान चार-चार दिनों से अपने गेहूं तुलाई के नंबर का इंतजार कर रहे हैं. छोटे किसानों ने बताया है कि हमारे पास खुद के ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं होने के कारण हम लोग किराये के ट्रैक्टर में गेहूं लेकर आए हैं.
नंबर नहीं आने के कारण हमें किराया देना पड़ेगा. जिससे हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा और खरीदी केंद्र पर वाहन खड़े करने के लिए व्यवस्थित जगह नहीं है. साथ ही पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सिर्फ एक समय टैंकर द्वारा पानी भरा जाता है जो कुछ ही समय में खत्म हो जाता है.
इस तपती गर्मी के मौसम में किसानों को बिना पानी के प्यासे ही रहना पड़ रहा है. किसानों ने आगे बताया कि खरीदी केंद्र पर बैठने के लिए छाव के लिए कोई टैंट की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है. खरीदी केंद्रों पर मात्र पांच-पांच तौल कांटे ही लगाए गए हैं.
आपको बता दें कि दोनों खरीदी केंद्रों पर 150 से 200 ट्रॉलियां खड़ी हैं. जब से गेहूं खरीदी केंद्र चालू हुए हैं तब से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इन केंद्रों पर निरीक्षण नहीं किया गया है. सोसायटी के कर्मचारियों द्वारा ही इतने किसानों की खरीदी की जा रही है. अव्यवस्थाओं की ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और किसानों को मैसेज के माध्यम से सूचना देने पर भी पक्षपात किया जा रहा है.
इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी ने अनुविभागीय अधिकारी गौरव बैनल और जिला सहकारी बैंक उज्जैन के अधिकारी से चर्चा कर किसानों को हो रही परेशानी को तत्काल हल करने की मांग की गई है.