उज्जैन। गोद में खेलने की उम्र में ढाई साल की शंजन ऐसा काम कर दिखाती है जिसे देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं. दरअसल शहर की असाधारण प्रतिभा संपन्न शंजन थम्मा का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. वही उसके दाएं और बाएं दोनों हाथों से लिखने की प्रतिभा उसे औरों से अलग बनाती है. इतना ही नहीं छोटी सी शंजन को दुनिया के 195 देशों के नाम राजधानी सहित मुंह जुबानी याद है. बच्ची शंजना के हुनर को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बच्ची की प्रतिभा की सराहना की है.
जहां लोगों अपने देश के सभी शहरों के नाम भी पता नहीं होते, वहां छोटी सी शंजन को चंद्रयान-2 मिशन की लॉन्चिंग डेट समेत, समस्त जानकारी भी उसे पता है, बता दें, शंजन एयरफोर्स में पदस्थ श्रीधर थम्मा की बेटी है. शंजन नाना-नानी, मां मानसी के साथ उज्जैन के परवाना नगर में रहती है.
शंजन की इस कला को उभारने में बहुत बढ़ा हाथ मां मानसी का है, मानसी बताता है जब वे UPSC की तैयारी कर रही थी तो शंजन करीब एक साल की थी, जब मानसी देशों के नाम लेती तो शंजन उन्हें दोहराती थीं, तब मानसी को एहसास हुआ की उन्हें शंजन की इस प्रतिभा को बढ़ावा देना चहिए. मानसी ने बताया कि बेटी की प्रतिभा से अवगत होने के बाद दो महीने पहले उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में बच्ची की इस प्रतिभा के लिए आवेदन किया, इसके बाद शंजन का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.
शंजन का एक और रिकॉर्ड सबसे कम उम्र में राष्ट्रगान और सारे जहां से अच्छा गीत गाने के लिए बनेगा, इसके लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया ने आवेदन को स्वीकृत कर लिया है. उज्जैन की इस छोटी सी बच्ची की प्रतिभा का हर कोई कायल हो गया है. सभी लोग इस बात से हैरान है कि इतनी कम उम्र में भी वह इतनी चीजें याद रखती है जो बड़े- बड़े याद नहीं कर पाते, शंजन कि इस प्रतिभा से उनकी मां मानसी और पूरा परिवार बहुत खुश है. उन्हें यकीन है कि उनकी बेटी बड़ी होकर दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगी.