ETV Bharat / state

ढाई साल की बच्ची को मुंह जुबानी याद है 195 देशों के नाम, बच्ची के हुनर पर सीएम ने किया टवीट

उज्जैन की ढाई साल की शंजन थम्मा का आई-क्यू इतना अच्छा है कि बच्ची को दुनिया के 195 देश को नाम उनकी राजधानी सहित मुंह जुबानी याद है. इतना ही नही शंजना को चंद्रयान-2 के बारे में भी सारी जानकारी है.

शंजन थम्मा
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 1:35 PM IST

उज्जैन। गोद में खेलने की उम्र में ढाई साल की शंजन ऐसा काम कर दिखाती है जिसे देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं. दरअसल शहर की असाधारण प्रतिभा संपन्न शंजन थम्मा का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. वही उसके दाएं और बाएं दोनों हाथों से लिखने की प्रतिभा उसे औरों से अलग बनाती है. इतना ही नहीं छोटी सी शंजन को दुनिया के 195 देशों के नाम राजधानी सहित मुंह जुबानी याद है. बच्ची शंजना के हुनर को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बच्ची की प्रतिभा की सराहना की है.

जहां लोगों अपने देश के सभी शहरों के नाम भी पता नहीं होते, वहां छोटी सी शंजन को चंद्रयान-2 मिशन की लॉन्चिंग डेट समेत, समस्त जानकारी भी उसे पता है, बता दें, शंजन एयरफोर्स में पदस्थ श्रीधर थम्मा की बेटी है. शंजन नाना-नानी, मां मानसी के साथ उज्जैन के परवाना नगर में रहती है.

शंजन की इस कला को उभारने में बहुत बढ़ा हाथ मां मानसी का है, मानसी बताता है जब वे UPSC की तैयारी कर रही थी तो शंजन करीब एक साल की थी, जब मानसी देशों के नाम लेती तो शंजन उन्हें दोहराती थीं, तब मानसी को एहसास हुआ की उन्हें शंजन की इस प्रतिभा को बढ़ावा देना चहिए. मानसी ने बताया कि बेटी की प्रतिभा से अवगत होने के बाद दो महीने पहले उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में बच्ची की इस प्रतिभा के लिए आवेदन किया, इसके बाद शंजन का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.

शंजन का एक और रिकॉर्ड सबसे कम उम्र में राष्ट्रगान और सारे जहां से अच्छा गीत गाने के लिए बनेगा, इसके लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया ने आवेदन को स्वीकृत कर लिया है. उज्जैन की इस छोटी सी बच्ची की प्रतिभा का हर कोई कायल हो गया है. सभी लोग इस बात से हैरान है कि इतनी कम उम्र में भी वह इतनी चीजें याद रखती है जो बड़े- बड़े याद नहीं कर पाते, शंजन कि इस प्रतिभा से उनकी मां मानसी और पूरा परिवार बहुत खुश है. उन्हें यकीन है कि उनकी बेटी बड़ी होकर दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगी.

उज्जैन। गोद में खेलने की उम्र में ढाई साल की शंजन ऐसा काम कर दिखाती है जिसे देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं. दरअसल शहर की असाधारण प्रतिभा संपन्न शंजन थम्मा का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. वही उसके दाएं और बाएं दोनों हाथों से लिखने की प्रतिभा उसे औरों से अलग बनाती है. इतना ही नहीं छोटी सी शंजन को दुनिया के 195 देशों के नाम राजधानी सहित मुंह जुबानी याद है. बच्ची शंजना के हुनर को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बच्ची की प्रतिभा की सराहना की है.

जहां लोगों अपने देश के सभी शहरों के नाम भी पता नहीं होते, वहां छोटी सी शंजन को चंद्रयान-2 मिशन की लॉन्चिंग डेट समेत, समस्त जानकारी भी उसे पता है, बता दें, शंजन एयरफोर्स में पदस्थ श्रीधर थम्मा की बेटी है. शंजन नाना-नानी, मां मानसी के साथ उज्जैन के परवाना नगर में रहती है.

शंजन की इस कला को उभारने में बहुत बढ़ा हाथ मां मानसी का है, मानसी बताता है जब वे UPSC की तैयारी कर रही थी तो शंजन करीब एक साल की थी, जब मानसी देशों के नाम लेती तो शंजन उन्हें दोहराती थीं, तब मानसी को एहसास हुआ की उन्हें शंजन की इस प्रतिभा को बढ़ावा देना चहिए. मानसी ने बताया कि बेटी की प्रतिभा से अवगत होने के बाद दो महीने पहले उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में बच्ची की इस प्रतिभा के लिए आवेदन किया, इसके बाद शंजन का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.

शंजन का एक और रिकॉर्ड सबसे कम उम्र में राष्ट्रगान और सारे जहां से अच्छा गीत गाने के लिए बनेगा, इसके लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया ने आवेदन को स्वीकृत कर लिया है. उज्जैन की इस छोटी सी बच्ची की प्रतिभा का हर कोई कायल हो गया है. सभी लोग इस बात से हैरान है कि इतनी कम उम्र में भी वह इतनी चीजें याद रखती है जो बड़े- बड़े याद नहीं कर पाते, शंजन कि इस प्रतिभा से उनकी मां मानसी और पूरा परिवार बहुत खुश है. उन्हें यकीन है कि उनकी बेटी बड़ी होकर दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगी.

Intro:उज्जैन 3 साल की शंजन दोनों हाथों से एक साथ लिखने में माहिर 195 देश की राजधानी याद और देश के नेताओं के नाम जानती है मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्वीट शंजन के लिए


Body:उज्जैन गोद में खेलने की उम्र में अद्भुत शंजन ऐसा काम कर दिखाती है जिसे देखकर अचंभित रह जाते हैं दरअसल शहर की साधारण प्रतिभा संपन्न बालिका शंजन थम्मा जिसका नाम यंगेस्ट एम्बिडेकस्ट्र्स राइटर के रूप में वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है शंजन दाएं और बाएं दोनों हाथों से लिख सकती है उसे विश्व के सभी 195 देशों के नाम राजधानी समेत मुंहजबानी याद है । चंद्रयान 2 मिशन की लॉन्चिंग डेट समेत समस्त वह जानकारी भी उसे याद है जो सामान्य विद्यार्थियों को पता नहीं होती है शंजन एयरफोर्स में पदस्थ श्रीधर थम्मा की बेटी है वहां 12 अक्टूबर को 3 वर्ष की हो जाएगी शंजन नाना नानी मां के साथ परवाना नगर में रहती है ना मां मानसी ने बताया कि बेटी की प्रतिभा से अवगत कराने 2 महीने पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में आवेदन किया लॉन्च के बाद उन्होंने बेटी का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया पुस्तक शुरू गोल्ड मेडल स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र घर भेजा 3 साल की बच्ची शंजना के हुनर को देखते हुए कमलनाथ ने किया ट्वीट


Conclusion:उज्जैन शंजन का एक और रिकॉर्ड सबसे कम उम्र की बालिका के रूप में वंदे मातरम जन-गण-मन और सारे जहां से अच्छा गीत गाने के लिए बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया ने आवेदन को स्वीकृत कर दिया है उज्जैन की इस छोटी सी बच्ची की प्रतिभा का हर कोई कायल हो गया है सभी लोग इस बात से हैरान है कि इतनी कम उम्र में भी वह इतनी चीजें याद रखती है जो बड़े-बड़े याद नहीं कर पाते शंजन कि इस प्रतिभा से उनकी मां मानसी और पूरा परिवार बहुत खुश है उन्हें यकीन है कि उनकी बेटी बड़ी होकर दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगी शंजन में सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह एक साथ सीधे और दूसरे हाथ से उल्टा लिख सकती है इस तरह मात्र 3 माह की बच्ची की हैरत अंगेज प्रतिभा को देखकर हर कोई हैरान है। शंजन दाएं और बाएं दोनों हाथों से लिख सकती है उसे विश्व के सभी 195 देशों के नाम राजधानी समेत मुंहजबानी याद है । चंद्रयान 2 मिशन की लॉन्चिंग डेट समेत समस्त वह जानकारी भी उसे याद है 3 साल की बच्ची शंजना के हुनर को देखते हुए कमलनाथ ने किया ट्वीट बाइट---मानसी थम्मा (शंजन की माँ)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.