उज्जैन। पिंक योजना के तहत नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन हुआ. जिला बाल संरक्षण अधिकारी साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि रविवार 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक युवतियों/महिलाओं के पिंक ड्राइविंग लाइसेंस योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन दशहरा मैदान में किया जाएगा.
यह आयोजन महिला एवं बाल विकास और परिवहन विभाग के सहयोग से किया जाएगा. शिविर में 18 साल से अधिक आयुवर्ग की युवतियों और महिलाओं का नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जायेगा.
बालिका/महिलाएं अपनी कक्षा 10वीं की मार्कशीट और आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ उपस्थित हों. उक्त शिविर में बालिका सुरक्षा हेतु साइबर क्राइम के विषय पर साइबर सेल द्वारा जानकारी दी जायेगी. साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आत्म सुरक्षा के लिये छात्राओं को पेपर स्प्रे का वितरण किया जायेगा.