ETV Bharat / state

डॉक्टर्स डे पर जिला अस्पताल में डॉक्टर की पिटाई, CCTV में कैद घटना - ujjain District hospital

डॉक्टर्स डे पर उज्जैन जिला अस्पताल में सिपाही ने डॉक्टर और उसके सहयोगी की पिटाई कर दी. जिसकी जानकारी मिलते ही दोनों विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

Doctor's beating
डॉक्टर की पिटाई
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 5:27 PM IST

उज्जैन। डॉक्टर डे पर डॉक्टर के साथ मारपीट हुई है. जिला अस्पताल में एक पुलिसकर्मी ने डॉक्टर और उसके सहयोगी की पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी पुलिसकर्मी ने हमला करने की कोशिश की, इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने भी पुलिसकर्मी को जवाब दिया. ये पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

डॉक्टर की पिटाई

डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उज्जैन पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक आज जिला अस्पताल में अपना उपचार कराने पहुंचे थे, यहां उसे डॉक्टर पाटीदार ने फ्लू क्लीनिक जाने को कहा, जोकि बुखार, सर्दी, खांसी के लिए ही स्थापित किया गया है, कुछ देर बाद आरक्षक लौट कर आया और डॉक्टर पर नाराज होते हुए अपशब्द कहने लगा. डॉक्टर ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने नाराज होकर डॉक्टर अमित पाटीदार के साथ मारपीट शुरू कर दी. ये नजारा देख आसपास के लोग डॉक्टर को बचाने आए तो आरक्षक ने उन पर भी हमला कर दिया.

इस मामले में किसी को भी चोट नहीं आई है, लेकिन ये पूरा घटनाक्रम जिला अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसकी जानकारी मिलते ही दोनों विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की. हालांकि, दोनों पक्षों ने शिकायत की है. अब पूरे घटनाक्रम में वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

उज्जैन। डॉक्टर डे पर डॉक्टर के साथ मारपीट हुई है. जिला अस्पताल में एक पुलिसकर्मी ने डॉक्टर और उसके सहयोगी की पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी पुलिसकर्मी ने हमला करने की कोशिश की, इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने भी पुलिसकर्मी को जवाब दिया. ये पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

डॉक्टर की पिटाई

डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उज्जैन पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक आज जिला अस्पताल में अपना उपचार कराने पहुंचे थे, यहां उसे डॉक्टर पाटीदार ने फ्लू क्लीनिक जाने को कहा, जोकि बुखार, सर्दी, खांसी के लिए ही स्थापित किया गया है, कुछ देर बाद आरक्षक लौट कर आया और डॉक्टर पर नाराज होते हुए अपशब्द कहने लगा. डॉक्टर ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने नाराज होकर डॉक्टर अमित पाटीदार के साथ मारपीट शुरू कर दी. ये नजारा देख आसपास के लोग डॉक्टर को बचाने आए तो आरक्षक ने उन पर भी हमला कर दिया.

इस मामले में किसी को भी चोट नहीं आई है, लेकिन ये पूरा घटनाक्रम जिला अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसकी जानकारी मिलते ही दोनों विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की. हालांकि, दोनों पक्षों ने शिकायत की है. अब पूरे घटनाक्रम में वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 1, 2020, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.