उज्जैन। कल देर रात मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच में पत्थरबाजी हुई थी, जिसको लेकर प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया. वहीं आज अपर कलेक्टर और एसपी ने महिदपुर का दौरा किया, जिसमें 800 से ज्यादा पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात थे. जगह-जगह पुलिस ने नाकेबंदी की.
आज सुबह भी कुछ घटनाएं हुईं थी, जिसके बाद पुलिस ने दंगाइयों पर हल्का-फुल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा. 50 से ज्यादा लोगों पर नाम दर्ज प्रकरण दर्ज किए हैं. वहीं धारा-144 लागू कर दी गई और अघोषित कर्फ्यू लगा दिया गया. बाजार पूरी तरह बंद रखा गया ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके.