ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व मंत्री प्रहलाद पटेल महाकाल के दर पर, राहुल गांधी पर क्यों तंज कसा - जगदीश देवड़ा उज्जैन में

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की. दोनों नेताओं ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर तंज भी कसा. Deputy CM Jagdish Deora in Ujjain

Deputy CM Jagdish Deora worship Mahakal
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा महाकाल के दर पर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 1:56 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बुधवार रात उज्जैन पहुंचे. यहां पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह 8 बजे बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. देवड़ा का कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वागत किया. जगदीश देवड़ा बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद सीधे मदसौर रवाना हो गए. वह वहां पर लोकल कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद मंदसौर पहुंचेंगे. उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस मौके पर कहा कि बाबा से यही प्रार्थना रहती है कि हमारा मध्य प्रदेश पूरे देश में नंबर वन बने.

भारत विश्वगुरु बनेगा : देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारा देश विश्वगुरु बने. हमारा मंत्रिमंडल विस्तार एक संतुलित मंत्रिमंडल विस्तार है. सब मिलकर प्रदेश के लिए कार्य करेंगे. आगामी लोकसभा की भी तैयारियां पूरी हैं. 29 सीटों पर भाजपा जीत का परचम लहराएगी. देवड़ा ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिसने न्याय कभी नहीं किया वो न्याय यात्रा निकाल रहे. जनता ने काम करने वालों को चुना है. आगामी लोकसभा भी अब बीजेपी जीत का परचम लहराएगी. हालांकि देवड़ा विभागों के बंटवारे को लेकर वह चुप्पी साध गए.

Minister Prahlad patel in ujjain
मंत्री प्रहलाद पटेल महाकाल के दर पर

ALSO READ:

प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर कसा तंज : कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रह्लाद पटेल उज्जैन पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया तो उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर भी तंज कसा. जिसकी साख नहीं होती उनके उपक्रम का कोई फायदा नहीं होता. पटेल ने कहा कि मैं मार्ग से ना भटकूं यही भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेने आया हूं. आज मैं मंत्री के नाते नहीं, एक पथिक के नाते परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकला हूं. जो सेवाएं मुझे देना चाहिए मैं दे रहा.

उज्जैन। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बुधवार रात उज्जैन पहुंचे. यहां पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह 8 बजे बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. देवड़ा का कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वागत किया. जगदीश देवड़ा बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद सीधे मदसौर रवाना हो गए. वह वहां पर लोकल कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद मंदसौर पहुंचेंगे. उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस मौके पर कहा कि बाबा से यही प्रार्थना रहती है कि हमारा मध्य प्रदेश पूरे देश में नंबर वन बने.

भारत विश्वगुरु बनेगा : देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारा देश विश्वगुरु बने. हमारा मंत्रिमंडल विस्तार एक संतुलित मंत्रिमंडल विस्तार है. सब मिलकर प्रदेश के लिए कार्य करेंगे. आगामी लोकसभा की भी तैयारियां पूरी हैं. 29 सीटों पर भाजपा जीत का परचम लहराएगी. देवड़ा ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिसने न्याय कभी नहीं किया वो न्याय यात्रा निकाल रहे. जनता ने काम करने वालों को चुना है. आगामी लोकसभा भी अब बीजेपी जीत का परचम लहराएगी. हालांकि देवड़ा विभागों के बंटवारे को लेकर वह चुप्पी साध गए.

Minister Prahlad patel in ujjain
मंत्री प्रहलाद पटेल महाकाल के दर पर

ALSO READ:

प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर कसा तंज : कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रह्लाद पटेल उज्जैन पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया तो उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर भी तंज कसा. जिसकी साख नहीं होती उनके उपक्रम का कोई फायदा नहीं होता. पटेल ने कहा कि मैं मार्ग से ना भटकूं यही भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेने आया हूं. आज मैं मंत्री के नाते नहीं, एक पथिक के नाते परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकला हूं. जो सेवाएं मुझे देना चाहिए मैं दे रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.