उज्जैन।बड़नगर तहसील के अंतर्गत मुंडला गांव में एक गरीब किसान रमेश चंद का रास्ता गांव के ही कुछ दबंगों ने बंद कर दिया है. दबंगों ने रमेश का सड़क से घर तक आने-जाने का रास्ता जेसीबी से खोद दिया. जिससे बारिश के मौसम में उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
रास्ता बंद होने के चलते खेतों से होकर जाना पड़ता है. पीड़ित पक्ष ने कई अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. रमेश चंद का कहना है कि गांव के दबंगों ने अवैध तरीके से रास्ता बंद किया है. जबकि बारिश का सारा पानी प्रधानमंत्री सड़क से बने हुए नाले में जाता था.
उस नाले में भी मिट्टी भरकर उसे अवैध तरीके से खेत की दूसरी तरफ नाला खोदा गया है. अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र लिखा है, कुछ नहीं हो रहा है. किसान का कहना है कि गांव के अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है.