उज्जैन। कोरोना वायरस का संक्रमण मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहा है. प्रदेशवासियों को इस जानलेवा वायरस से बचाने के लिए डॉक्टरों के साथ पुलिसकर्मी भी मोर्चा संभाले हुए हैं, कोरोना संकट के बीच उज्जैन में सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला ने 12 पुलिसकर्मियों के साथ डांस कर सहकर्मियों का मनोबल बढ़ाया है.
सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला ने कोयला फाटक चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के साथ डांस कर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया है. करीब तीन दिन पहले ही उज्जैन के कंटेन्मेंट एरिया में ड्यूटी कर रहे टीआई यशवंत पाल की मौत से पुलिसकर्मियों में शोक की लहर देखने को मिली थी, जिसके बाद से ही उनके साथ काम कर रहे पुलिसकर्मियों में भी डर का माहौल था. हालांकि विभाग पुलिसकर्मियों की जांच करा रहा है.
उज्जैन में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. उज्जैन में देर रात 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 119 हो गई है, जबकि 5 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 79 मरीजों की हालत स्थित बताई जा रही है. उज्जैन में 21 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.