उज्जैन। जिले में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. रविवार को हुई जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बृहस्पति भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता कोविड प्रभारी मंत्री डॉ.मोहन यादव ने की थी. जिसमें जिले की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए इस फैसला पर सहमति बनी. हालांकि इस दौरान शहर में चश्मों की दुकानों खोली जा सकेंगी. ऑप्टिकल्स की दुकानों को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति है. बैठक में विधायक पारस जैन ने शहर की नमकीन की दुकानों को खोलने देने की अनुमति भी मांगी थी, लेकिन इसपर सहमति नहीं बन पाई.
बैठक में लिए यह फैसले
- ग्रामीण क्षेत्र खाचरोद और घटिया में वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने कहा गया
- पिंडदान के लिए केवल उज्जैन के लोगों को अनुमति
- पिंडदान के लिए परिवार के 2 सदस्य ही हो सकेंगे शामिल
- पिंडदान के लिए कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होना जरूरी
- जिला पंजीयन कार्यालय में लिमिटेड स्टाफ के साथ खुल सकेंगे रजिस्ट्री कार्यालय
अच्छी खबर: मुरैना में घट रहा कोरोना पॉजिटिविटी रेट
जिले का पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत हुआ
दरअसल, कोरोना कर्फ्यू की तारीख आगे बढ़ना पहले से ही तय था. सीएम शिवराज इसके संकेत पहले ही दे चुके थे. जिस जिले में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम होगा सिर्फ उन्हीं जिलों में रियायत दी जाएगी. उज्जैन में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 24 से घटकर 15 प्रतिशत तक पहुंच गया है. ऐसे में अभी कर्फ्यू में ढील नहीं मिलेगी. वहीं बैठक में विधायक पारस जैन का नमकीन प्रेम भी जागा. उन्होंने जिले में नमकीन दुकान खोलने देने की अनुमति मांगी थी. लेकिन इसपर सहमति नहीं बन सकी.