उज्जैन। जिले के महिदपुर में मॉब लिंचिग की घटना सामने आई है. बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने कार सवार लोगों को घेर लिया और गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे. भीड़ ने कार में सवार लोगों को मारने की भी कोशिश की. हालांकि पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंच कर उनकी जान बचा ली.
मोबाइल टावर चेक करने वाले कुछ लोग महिदपुर में कार से घूम रहे थे, तभी लोगों को शंका हुई कि वह बच्चा चोर गिरोह के सदस्य हो सकते हैं. शक के आधार पर लोगों ने कार को घेर लिया और तोड़फोड़ करने लगे. पुलिस को मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों को भीड़ से बचा कर थाने ले गई.
हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा- बुझा कर किसी तरह मामला शांत करवाया, तब जाकर कार सवार लोगों की जान बचाई जा सकी. इस घटना के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की कोशिशों में जुट गया. कलेक्टर शशांक मिश्रा ने जिले में धारा 144 लागू कर सोशल मीडिया पर ऐसे गलत पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही.