उज्जैन। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इसके रोकथाम के लिए जिले में कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी द्वारा नानाखेड़ा स्टेडियम में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्पॉट फाइन लगाने पर भी जोर दिया गया.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए और जनता को नियम का पालन करवाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एडीएम विदिशा मुखर्जी और सिटी एडिशनल एसपी ने 13 जून यानि शनिवार शाम को नानाखेड़ा स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण बैठक ली. इस बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी, थाना प्रभारी और जीवन मित्र टीम के सदस्य मौजूद रहे.
बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला कोरोना संक्रमण की स्थिति से गुजर रहा है. हालांकि धीरे-धीरे स्थिति काबू में आ रही है, लेकिन अब लॉकडाउन में छूट देने की वजह से और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए मनुष्य की जान से कीमती और कुछ नहीं हो सकता है, इसलिए यह लड़ाई लगातार जारी रखनी होगी.
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना आपदा से लड़ने के लिए सभी गंभीर रहें, क्योंकि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति मास्क लगाता हुआ नहीं पाया जाता है, तो उसके खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जायेगी. स्पॉर्ट फाइन में कोई भी दिक्कत आती है, तो तत्काल फोन लगाने की बात कही गई है. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के आधार पर जून-जुलाई माह का समय काफी संकट भरा हो सकता है, इसलिए इस चुनौती से डट कर मुकाबला करना होगा.