उज्जैन। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद गुंडे, माफियाओं, अतिक्रमणकारियों और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले में हर रोज हो रही बड़ी कार्रवाई में शासन ने अब तक कई जगह से शासकीय भूमि को मुक्त करवा लिया है और आगे भी कई कार्रवाई होना है. क्योंकि महाकाल वन प्रोजेक्ट के तहत महाकाल मंदिर के 500 मीटर के दायरे में आने वाले तमाम मकान, दुकान, होटल, ब्रिज चौड़ीकरण व सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई होना है. जिसके चलते कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, एडीएम, तहसीलदार सहित तमाम आला अधिकारियों ने निरीक्षण करने पहुंचे.
दरअसल विशेष अभियान में अब तक शासन ने करीब दो करोड़ की शासकीय भूमि और तीन करोड़ 70 लाख 17 हजार की मिलावट खोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें आगे भी कार्रवाई की जाना है. रिपोर्ट शासन को कोर्ट के सामने पेश करना है कि कितनी जमीन बदमाशों से छुड़वाई है और क्या काम हुआ है. बता दें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत और महाकाल वन प्रोजेक्ट के तहत भी शहर में अब लगातार कार्रवाई होना है. जिसकी शुरुआत निगम टीम की मदद से मंदिर समिति ने अपनी 8 दुकानों को तोड़कर की.
श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मार्ग में भी परिवर्तन किया, श्रद्धालु अब भस्मारती द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि विगत कुछ दिनों में जितनी भी जमीन थी जो दूसरों के कब्जे में चली आ रही थी, लगभग 100 करोड़ों की जमीन हमने छुड़वाई है. उज्जैन डेवलपमेंट अथॉरिटी निगम अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी के साथ हमने दौरा किया है.कलेक्टर ने कहा कि हमारी जो योजना है, शासकीय भूमि में से इंपीरियल होटल के पास की जमीन को सिटी सेंटर के रूप में डेवलपमेंट किया जाए. एक अन्य जगह को प्रधानमंत्री आवास व मंदिर के लिए डेवलपमेंट किया जाए.