उज्जैन। सांसद अनिल फिरोजिया की औद्योगिक प्रदूषण की शिकायत पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 2 सदस्यीय जांच दल और अन्य विभाग के 7 सदस्य सोमवार को नागदा पहुंचे. मंगलवार को टीम ने निरीक्षण के लिए उद्योगों से निकल रहे नालों और चंबल के डाउन और अप स्टीम से 11 सैंपल लिए. जिसके बाद भूजल बोर्ड सहित अन्य विभागों की टीम ने फिर से उद्योगों की जांच की.
औद्योगिक प्रदूषण की शिकायत पर नागदा पहुंचा केंद्रीय दल, लिए गए सैंपल - delhi
औद्योगिक प्रदूषण की शिकायत पर सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य विभाग का 9 सदस्यीय जांच दल नागदा पहुंचा. मंगलवार को दल ने उद्योगों से निकल रहे नालों और चंबल के डाउन और अप स्टीम से 11 सैंपल लिए. सैंपलों को जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है.
औद्योगिक प्रदूषण की शिकायत पर नागदा पहुंचा केंद्रीय दल
उज्जैन। सांसद अनिल फिरोजिया की औद्योगिक प्रदूषण की शिकायत पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 2 सदस्यीय जांच दल और अन्य विभाग के 7 सदस्य सोमवार को नागदा पहुंचे. मंगलवार को टीम ने निरीक्षण के लिए उद्योगों से निकल रहे नालों और चंबल के डाउन और अप स्टीम से 11 सैंपल लिए. जिसके बाद भूजल बोर्ड सहित अन्य विभागों की टीम ने फिर से उद्योगों की जांच की.
Intro:नागदा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 2 सदस्य जांच दल के ने किया निरीक्षण.
दूषित पानी की शिकायत को लेकर।
सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा में उठाया था प्रश्न।
नागदा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 2 सदस्ययी की जांच दल ने निरीक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को उद्योगों से निकल रहे नालों एवं चंबल के डाउन एवं अप स्टीम से 11 नमूने लिए यह अधिकारी उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया की शिकायत पर पहुंचे थे ।दल को भगत पुरी .प्रमाण खेड़ी .मेहतवास में ग्रामीणों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी कार्रवाई पूर्ण करने में 6 घंटे लग गए।Body:औद्योगिक प्रदूषण की शिकायत पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य विभागों के 9 सदस्य टीम सोमवार को शहर पहुंची थी।
ग्रेसिम .गुल बांडशन. लैंकसेस ग्रेसिंग. केमिकल डिवीजन का निरीक्षण किया था .उसके बाद मंगलवार को 9 सदस्ययी टीमो ने अपने-अपने स्तर पर निरीक्षण के लिए निकला।
जांच दल के मुकेश बनोगे एवं सुनील मीणा ने उद्योगों से निकलने वाले नाले एवं चंबल के डाउन एवं अप स्ट्रीम के नमूने लिए। भूजल बोर्ड सहित अन्य विभागों को टीम ने फिर से उद्योगों की जांच की।Conclusion:1 सप्ताह के बाद आएगी जांच रिपोर्ट सुनील मीणा से ने बताया जांच रिपोर्ट आने में लगभग 1 सप्ताह से अधिक का समय लगेगा उन्होंने यह भी बताया कि नमूने भोपाल भेजे जाएंगे इसके अलावा दिल्ली में भी जांच होगी रिपोर्ट मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड को मिलेगी उसके बाद जांच रिपोर्ट शिकायतकर्ता को भेजी जाएगी।
बाइट 01 सुनील जैन सांसद p.r.o.
बाइट 02 सुनील मीणा केंद्रीय जांच कर्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 2 सदस्य जांच दल के ने किया निरीक्षण.
दूषित पानी की शिकायत को लेकर।
सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा में उठाया था प्रश्न।
नागदा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 2 सदस्ययी की जांच दल ने निरीक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को उद्योगों से निकल रहे नालों एवं चंबल के डाउन एवं अप स्टीम से 11 नमूने लिए यह अधिकारी उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया की शिकायत पर पहुंचे थे ।दल को भगत पुरी .प्रमाण खेड़ी .मेहतवास में ग्रामीणों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी कार्रवाई पूर्ण करने में 6 घंटे लग गए।Body:औद्योगिक प्रदूषण की शिकायत पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य विभागों के 9 सदस्य टीम सोमवार को शहर पहुंची थी।
ग्रेसिम .गुल बांडशन. लैंकसेस ग्रेसिंग. केमिकल डिवीजन का निरीक्षण किया था .उसके बाद मंगलवार को 9 सदस्ययी टीमो ने अपने-अपने स्तर पर निरीक्षण के लिए निकला।
जांच दल के मुकेश बनोगे एवं सुनील मीणा ने उद्योगों से निकलने वाले नाले एवं चंबल के डाउन एवं अप स्ट्रीम के नमूने लिए। भूजल बोर्ड सहित अन्य विभागों को टीम ने फिर से उद्योगों की जांच की।Conclusion:1 सप्ताह के बाद आएगी जांच रिपोर्ट सुनील मीणा से ने बताया जांच रिपोर्ट आने में लगभग 1 सप्ताह से अधिक का समय लगेगा उन्होंने यह भी बताया कि नमूने भोपाल भेजे जाएंगे इसके अलावा दिल्ली में भी जांच होगी रिपोर्ट मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड को मिलेगी उसके बाद जांच रिपोर्ट शिकायतकर्ता को भेजी जाएगी।
बाइट 01 सुनील जैन सांसद p.r.o.
बाइट 02 सुनील मीणा केंद्रीय जांच कर्ता
Last Updated : Jan 8, 2020, 3:04 PM IST