ETV Bharat / state

उज्जैन ITI में कैम्पस ड्राइव, 200 जगहों के लिए होगी भर्ती - स्टूडेंट

उज्जैन आईटीआई 8 अप्रैल को कैम्पस प्लेसमेंटआयोजित करने जा रहा है. प्लेसमेंट ड्राइव में 200 युवाओं के चयन के लिए पांच कंपनियां शामिल हो रही हैं। कैम्पस में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, टर्नर जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।

campus placement
उज्जैन आईटीआई
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 12:36 PM IST

उज्जैन.युवाओं को रोजगार का मौका देने के लिए शहर में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में आईटीआई और टेक्निकल के छात्रों को मौका दिया जाएगा। इन क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां लगभग 200 पदों के लिए चयन करेंगी। यह ड्राइव संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मक्सी रोड पर 8 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे से होगा।

प्लेसमेंट ड्राइव पांच कंपनियों में उम्मीद्वारों के चयन के लिये ग्लोबल मेन पॉवर एण्ड सिक्योरिटी सर्विस नाम की कंसल्टेंसी कंपनी कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव कर रही है। जिसमें फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक से पास आउट हुए स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

200 पदों पर भर्ती के लिये लगाए जा रहे इस प्लेसमेंट ड्राइव के बारे में जानकारी लेने के लिए इंस्टीट्युट ने एक हेल्पलाइन नंबर 8168421938 भी जारी किया है। भर्ती के इच्छुक छात्र इसपर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। ड्राइव में शामिल होने वाले स्टूडेंट को अपने ऑरिजनल डॉक्युमेंट जिनमें 10वीं, 12वीं की मार्कशीट के साथ, आईटीआई सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक पासबुक, चार पासपोर्ट साइज के फोटो भी लाना होंगे

जिला प्रशासन की पहल
उज्जैन के युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने यह पहल की है। जिला आईटीआई पहले भी कैम्पस और सेमिनार के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता रहा है। ऐसे आयोजनों में संभाग भर से कई स्टूडेंट शामिल होते हैं। सिलेक्शन के बाद कई युवा आज प्रदेश सहित देश के अलग अलग हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

उज्जैन.युवाओं को रोजगार का मौका देने के लिए शहर में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में आईटीआई और टेक्निकल के छात्रों को मौका दिया जाएगा। इन क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां लगभग 200 पदों के लिए चयन करेंगी। यह ड्राइव संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मक्सी रोड पर 8 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे से होगा।

प्लेसमेंट ड्राइव पांच कंपनियों में उम्मीद्वारों के चयन के लिये ग्लोबल मेन पॉवर एण्ड सिक्योरिटी सर्विस नाम की कंसल्टेंसी कंपनी कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव कर रही है। जिसमें फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक से पास आउट हुए स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

200 पदों पर भर्ती के लिये लगाए जा रहे इस प्लेसमेंट ड्राइव के बारे में जानकारी लेने के लिए इंस्टीट्युट ने एक हेल्पलाइन नंबर 8168421938 भी जारी किया है। भर्ती के इच्छुक छात्र इसपर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। ड्राइव में शामिल होने वाले स्टूडेंट को अपने ऑरिजनल डॉक्युमेंट जिनमें 10वीं, 12वीं की मार्कशीट के साथ, आईटीआई सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक पासबुक, चार पासपोर्ट साइज के फोटो भी लाना होंगे

जिला प्रशासन की पहल
उज्जैन के युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने यह पहल की है। जिला आईटीआई पहले भी कैम्पस और सेमिनार के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता रहा है। ऐसे आयोजनों में संभाग भर से कई स्टूडेंट शामिल होते हैं। सिलेक्शन के बाद कई युवा आज प्रदेश सहित देश के अलग अलग हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.