उज्जैन। देर रात उज्जैन-बड़नगर मार्ग के बीच एक बड़ा बस हादसा होते होते टल गया, हालांकि हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें थाना इंगोरिया क्षेत्र की पुलिस ने उपचार के लिए बड़नगर शासकीय अस्प्ताल में भर्ती करवा दिया है, जहां उनका इलाज जारी है. प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार बस अनियंत्रित होकर पलटी है.
घायलों में एक महिला और 4 पुरुष
दरअसल बस क्रमांक MP13 P.1371 अहमदाबाद गुजरात की ओर से भिंड जा रही थी इस दौरान राजोटा गांव के पास इंगोरिया थाना क्षेत्र में बस पलट गई. अब तक कुल 5 यात्रियों के घायल होने की सूचना है जिन्हें इंगोरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़नगर शासकीय अस्पताल में उपचार के लिे पहुंचाया है. वहीं घायलों में एक महिला और 4 पुरुष शामिल है घायल ललितपुर उत्तर प्रदेश, अहमदाबाद गुजरात और मध्य प्रदेश बीड़ जिले के रहने वाले है.
मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी, 18 घायल
उज्जैन इंगोरिया थाना क्षेत्र में राजोटा के नजदीक हुआ हादसा
दरअसल इंगोरिया थाना क्षेत्र में राजोटा के नजदीक अंधे मोड़ पर अक्सर देर रात तेज गति से आने वाले वाहन चालकों को मोड़ दिखता नहीं है और यहां कई गाड़ियां दुर्घटना का शिकार होती है आज हुई दुर्घटना में ये गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.