उज्जैन। पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर उज्जैन में चल रहे फिरोजिया ट्रॉफी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने करीब 1 घंटे तक क्रिकेट मैच का आनंद लिया. इसके बाद रात्रि विश्राम उज्जैन में किया. वहीं सुबह होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए, यहां उन्होंने नंदीहाल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्मारती देखी और गर्भ गृह की चौखट से मत्था टेक दर्शन किए.
भस्मारती में शामिल हुए गौतम गंभीर: उज्जैन के क्षीरसागर स्टेडियम में फिरोजिया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है. जिसमें भाग लेने दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे. करीब 1 घंटे तक क्रिकेट मैच का आनंद लिया लेने के बाद रात विश्राम भी उज्जैन में किया. इसके बाद सुबह होने वाली बाबा महाकाल की भस्मारती में सम्मिलित हुए. वहीं नंदीहाल में बैठकर भगवान की आरती देखी, भस्मारती समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर ने गर्भ गृह की चौखट पर मत्था टेक नंदीहाल में नंदी के कानों में प्रार्थना की.
महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहेगा: महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद गौतम गंभीर ने मीडिया से चर्चा की, बताया कि ''मैं पहली बार यहां आया हूं और मुझे बहुत शांति मिली है. मुझे पूरा विश्वास है कि महाकाल का आशीर्वाद हम सब पर बना रहेगा, और हम सब को शांति मिलेगी और यह देश आगे बढ़ेगा''. बता दें कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए दिन फिल्मी और राजनैतिक हस्तियां आती रहती हैं. इससे पहले टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगूली, सिमरन महाकाल मंदिर आई थीं.
केजरीवाल में कोई दम नहीं: वहीं गौतम गंभीर ने महिला टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम द्वारा पाकिस्तार को हराने पर टीम को जीत की बधाई भी दी और कहा अब सिर्फ और सिर्फ फोकस वर्ल्डकप पर है, पाकिस्तान से जीतना ही टीम का मकसद नहीं. गौतम गंभीर ने राजनीतिक सवाल का जवाब देते हुए आप पार्टी और केजरीवाल पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ''आप पार्टी से चुनाव में कोई चुनौती नहीं है, केजरीवाल में कोई दम नहीं''.