उज्जैन। जिले के शासकीय कॉलेज के सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच में हुई मारपीट के बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर झगड़ा करने के आरोप लगाए. जूनियर छात्रों का आरोप है कि सीनियर पार्टी के नाम पर पैसे मांगते हैं और रैगिंग करते हैं. जिसके बाद नानाखेड़ा थाना और अजाक थाने में दोनों अलग-अलग गुटों के खिलाफ मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है.
बता दें कि उज्जैन के शासकीय कॉलेज में आज शाम को कॉलेज के छात्रावास में चल रही पार्टी के दौरान सीनियर और जूनियर छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. जिसमें दो छात्र घायल हुए है.
मारपीट के बाद दोनों ही छात्रों के गुट के करीब 50 से अधिक छात्र नानाखेड़ा थाने पहुंच गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. मामले को गंभीरता से देखते हुए एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी नानाखेड़ा थाने पहुचें और दोनों ही पक्षो के छात्रों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराई.
दूसरे गुट के छात्रों ने भी अजाक थाने में जाकर मामला दर्ज कराया, वही पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. जूनियर छात्रों ने सीनियर पर रैगिंग करने और रुपए मांगने के आरोप भी लगाए हैं और मारपीट करने कि बात भी कही है. जिसकी जांच की जा रही है.