उज्जैन। देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसे रोकने के लिए भूतड़ी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को उज्जैन के केडी पैलेस और राम घाट पर स्नान करने पर प्रशासन ने रोक लगा दी और जो श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे उन्हें पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लौटा दिया. नदी में भी किसी भी श्रद्धालु को स्नान करने की इजाजत नहीं दी गई.
भूतड़ी अमावस्या होने के कारण शिप्रा नदी पर हजारों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते शिप्रा नदी में स्नान पर प्रतिबंध है. कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते भारत के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. पीएम मोदी ने जनता से आग्रह किया है कि घरों में ही रह कर अपना कामकाज करें, बाहर ना निकलें.