उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है, शिव नवरात्रि के 6वें दिन बाबा महाकाल मन महेश के रूप में भक्तों को दर्शन दिए. माना जाता है कि भगवान शिव के इस रूप के दर्शन करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
बाबा महाकाल के दर्शन पाकर श्रद्धालु अभिभूत हुए, महाकाल मंदिर के पुजारी के अनुसार मन महेश का जो रूप होता है, वह मन को मोह लेता है. इसी के साथ ही मन महेश के सिंगार में पोशाक बदली जाती है. चांदी के बाजूबंद से लेकर अन्य आभूषण बदले जाते हैं, जिसमें अलग-अलग तरह के कपड़े जैसे धोती सहित शोला भी चढ़ाया जाता है.
मान्यता है कि मन महेश के दर्शन करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.