उज्जैन। श्रावण के आखिरी सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकली. जहां बैंड-बाजे, आतिशबाजी और फूलों की बारिश के साथ बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने निकले. विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के बाबा महाकाल की सावन की आखिरी सवारी धूमधाम से निकाली गई.
मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल ने बाबा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सवारी में भक्त और भजन मंडली के सदस्य नाचते गाते शामिल हुए. बाबा की सवारी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन में मौजूद रहे. बाबा महाकाल की सवारी में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी शामिल हुए. शाम के वक्त जैसे ही बाबा महाकाल की पालकी मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची तो पुलिस बल की टुकड़ी ने बाबा को सलामी दी.
बाबा ने उमा महेश के रुप में अपने भक्तों को दर्शन दिए. बाबा की पालकी के आगे हजारों की संख्या में नाचते गाते श्रद्धालू और परेड करते जवान जा रहे थे. बताया जा रहा है कि अगले सोमवार को भाद्रपद मास की सवारी निकलेगी. बाबा अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भवन पर निकलेंगे. ऐसी मान्यता है कि जो भक्त पूर्ण मास में महाकाल मंदिर नहीं आ पाते हैं तो बाबा श्याम भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भवन पर चांदी की पालकी पर सवार होकर निकलते हैं.