उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मनाई जाने वाली शिव नवरात्रि का आज सातवां दिन है. भगवान महाकाल अपने भक्तों को उमामहेश के रूप में दर्शन दे रहे हैं. मान्यता है कि उमा और महेश दोनों के एक साथ दर्शन करने से सुख, संपदा और समृद्धि मिलती है. इसी मान्यताओं के चलते दूर-दूर से श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचते हैं.
आज शिव नवरात्रि के सातवें दिन बाबा महाकाल का श्रृंगार उमामहेश के रुप में किया गया. जिसमें उमामहेश दोनों का एक साथ रूप देखने को मिला. चांदी के छत्र के नीचे उमामहेश की अलौकिक मूर्ति दिखाई दी और संतरे और अन्य फलों की भगवान महाकाल को माला बनाकर उनको श्रृंगार किया गया.