उज्जैन। उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में लापरवाही का दौर जारी है. एक बार फिर वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट हो गया. कुछ दिन पहले BAके प्रश्न पत्र पर बीकॉम प्रिंट होने और बाद में प्रश्न पत्र पर पेन से भी बीकॉम काटकर BA का विषय लिखा गया था. इस मामले में कार्रवाई चल रही थी कि एक और नया मामला सामने आ गया. देवास जिले में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. यहां पर भी नया पेपर प्रिंट करवाना पड़ा था. 27 अप्रैल को जिस परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही आउट हो गया, उस परीक्षा में क्षेत्र विवि के क्षेत्र के अंतर्गत करीब 10 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम और द्वितीय वर्ष की मार्च माह से आयोजित हो रही है.
सीलबंद लिफाफा खोल दिया : विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा के समय पर आयोजित हो और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए पूर्व से ही सील बंद प्रश्न पत्र के लिफाफे संबंधित परीक्षा सेंटर पर भेजे जाते हैं. इसके बाद भी गड़बड़ी हो जाती है. रतलाम के गर्ल्स कॉलेज में 27 अप्रैल को BAसेकंड ईयर के अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र का सीलबंद लिफाफा खोल दिया गया. लीक होने की शंका के बाद घटना का पता चलते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया. वहीं तत्काल इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गई. समय पर सूचना मिलने के बाद विवि प्रशासन ने तत्काल ही BAद्वितीय वर्ष अर्थशास्त्र विषय का नया प्रश्न पत्र तैयार करवा कर छपवा भी लिया.
कमेटी करेगी जांच : कॉलेज की गलती से हुई परेशानी के बाद रतलाम गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कुलपति ने कहा कि कठोर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखेंगे. परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र का लिफाफा खोलने के मामले में कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडे से चर्चा की तो उनका कहना था कि वार्षिक परीक्षाओं के दौर में संबंधित कॉलेज स्टाफ की इस तरह लापरवाहीपूर्वक हरकत के कारण विश्वविद्यालय को नए प्रश्न पत्र तैयार कराने में समय और पैसे की बर्बादी हो रही है. कुलपति ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों द्वारा इस तरह की हरकत की जा रही है. हम इस मामले में कमेटी बनाकर बैठक आयोजित कर रहे हैं. कमेटी के निर्णय के आधार पर सीधी कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा. (BA second year paper out) (Negligence continues in Vikram University)