उज्जैन। कोरोना महामारी के संकट के चलते जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेवाएं दे रहे आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सक अब मोबाइल पर नि:शुल्क परामर्श देंगे. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में जिला चिकित्सालय के नियमित चिकित्सकों के साथ-साथ शासकीय धनवंतरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय के शिक्षक, चिकित्सक, अधिकारी और मेडिकल ऑफिसर भी कंधे से कंधा मिलाकर पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं.
जिला चिकित्सालय की विभिन्न ओपीडी में ये आयुर्वेदिक डॉक्टर निरंतर सेवारत हैं, लगभग सभी प्रकार के रोगियों को आयुर्वेदिक परामर्श दिया जा रहा है, इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेद संबंधी परामर्श के लिए भी चिकित्सकों से निर्धारित समय पर जिला चिकित्सालय में फोन कर परामर्श लिया जा सकता है.