उज्जैन| गाजियाबाद में पदस्थ महिला थाना प्रभारी पर उज्जैन में तीन बदमाशों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया. थाना प्रभारी और उसकी सहेली पर 3 बदमाशों ने हमला किया, जिसमें दोनों महिलाओं की गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि हमलावर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
गाजियाबाद में पदस्थ महिला थाना प्रभारी उज्जैन में महाकाल दर्शन करने पहुंचीं थी, जहां वो अपनी सहेली के घर में रुकीं थी. बीती रात तकरीबन 2:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसे और हमला कर दिया. दोनों महिलाओं के पति उनके कमरे में गए तब तक तीनों बदमाश कमरे से भाग गए थे. घायल महिलाओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिमंगज मंडी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने तिरुपति धाम कॉलोनी पहुंचकर अर्जुन सिंह के मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें स्पष्ट हुआ कि तीन नकाबपोश बदमाश थे और वह पंचकोशी मार्ग की तरफ से पैदल ही आए थे और उसी मार्ग से भागे हैं.
पुलिस हमले के कारण जानने में जुटी हुई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहा हैं.