उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष बाबा महाकाल के द्वारा दर्शन करने पहुच गए. यहां विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने करीब 15 मिनट तक बाबा का पुजन और अभिषेक कर आशीर्वाद लिया, विधानसभा अध्यक्ष के साथ मंत्री मोहन यादव, मौजूद रहे. दरअसल, सोमवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र भी शुरू होने जा रहा है.
गिरीश गौतम पहुंचे महाकाल मंदिर मंदिर
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने महाकाल मंदिर पहुंचकर सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने पुजारियों से पुष्प हार और बेलपत्र चढ़वाकर आरती कराई. मंदिर दर्शन के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि महाकाल से प्रार्थना की है कि विधानसभा का संचालन ठीक से हो. सभी विधायक स्वस्थ और कोरोना से मुक्त रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि आचार संहिता का सख्ती से पालन कराएंगे और उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
1,161 असंसदीय शब्दों एवं वाक्याशों को हटाया गया
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के चार दिवसीय मानसून सत्र के एक दिन पहले प्रदेश विधानसभा ने 38 पृष्ठों की इस पुस्तक का विमोचन किया, जिसमें 1,161 असंसदीय शब्दों एवं वाक्याशों का संग्रह है, जो वर्ष 1954 से लेकर अब तक विधानसभा के रिकॉर्ड से हटाये गये हैं. ये शब्द एवं वाक्यांश अधिकांश हिंदी के हैं.