उज्जैन। देशभर में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है. उज्जैन में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सभी धर्म के लोग कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भगवान के दर पर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारे में सिख समाज रोजाना कोरोना से मुक्ति के लिए अरदास लगा रहा है.
महाकाल मंदिर में प्रार्थना के बाद अब गुरुद्वारे में कोरोना से मुक्ति के लिए अरदास लगाई जा रही है. बता दें कि प्रदेश में 8 जून से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च खोलने की इजाजत दे दी गई थी. ऐसे में हर रोज गुरुद्वारे में होने वाली गुरू वाणी बिना वाद्य यंत्रों के हो रही है. वहीं कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने को लेकर गुरुद्वारे में स्थानीय संगत द्वारा अरदास की जा रही है. इसके साथ ही बिना ढोल बाजे के कीर्तन भी किए जा रहे हैं. गुरु घर के वजीर माने जाने वाले ज्ञानी जी लगातार अरदास कर कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही विश्व भर में शांति को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं.
बता दें कि इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है. कई वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है. हालांकि, कई देश कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा कर रहे हैं. इसी के चलते एक ओर कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्सीन के लिए वैज्ञानिक लगे हैं, वहीं आम लोग भी भगवान से कोरोना विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना कर रहे हैं.