उज्जैन। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आतंकियों को पकड़े जाने के बाद से उज्जैन को अलर्ट पर रखा गया है. दरअसल, उज्जैन को सिमी का गढ़ माना जाता है. इसके चलते जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस लॉज, होटल, रेस्टोरेंट और मंदिर के बाहर लगने वाली दुकानों की चेकिंग कर रही है. इसके साथ ही पुलिस मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए है.
महाकालेश्वर मंदिर के आसपास चलाया चेकिंग अभियान
सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची बीडीएस की टीम ने मंदिर क्षेत्र सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों की सघन चेकिंग की. इसके साथ ही होटल में रुकने वालों की जानकारी लेकर होटल मालिक को हिदायत दी गई है कि आने वाले गेस्टों में कुछ भी संदिग्ध लगे, तो तुरंत पुलिस को खबर करें. टीम ने न सिर्फ मंदिर और आसपास के इलाके, बल्कि शहर के लॉज सहित बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन को भी लगातार चेक कर रही है.
उज्जैन में अलर्ट
उज्जैन बम स्क्वायड के प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि वैसे तो रोजाना महाकाल मंदिर में चेकिंग की जाती है, लेकिन लखनऊ में आतंकी पकड़ने के बाद से उज्जैन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर काम कर रहे हैं. अब ज्यादा सघन चेकिंग की जा रही है. इसमें न सिर्फ महाकाल मंदिर परिसर बल्कि मंदिर के बाहर फूल की दुकानें, होटलों और रेस्टोरेंट को भी चेक किया जा रहा है.
फूल वाले के दुकान से मिला लावारिस बैग
होटल में बाहर से आने वाले श्रद्धालु और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. आज बम स्क्वायड की टीम को चेकिंग के दौरान एक फूल वाले की दुकान के नीचे रखा हुआ एक लावारिस बैग दिखा. बैग की तलाशी ली गई. इसके साथ ही सभी फूल वालों को हिदायत दी गई है कि किसी भी अनजान आदमी का समान अपनी दुकान पर नहीं रखें. वरना कार्रवाई की जा सकती है.
बम स्क्वायड प्रभारी ने मंगलवार को कहा कि शहर में लगातार भीड़ बढ़ी है. इस भीड़ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. ऐसे में सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
भक्तों के लिए 80 दिन बाद खुला बाबा महाकाल का द्वार
देश में कहीं भी आतंकी हमले होने पर महाकालेश्वर मंदिर में हमेशा हाई अलर्ट जारी कर दिया जाता है. सिमी का गढ़ कहे जाने वाले उज्जैन शहर में सफदर नागौरी जैसे आतंकी जेल में सजा काट रहे हैं. इसके अलावा भारत में कहीं भी सिमी द्वारा कोई भी गतिविधि की जाती है, तो उज्जैन से सीधे तार जुड़ जाते हैं.