ETV Bharat / state

पूर्णिमा स्नान के लिए प्रशासन ने लगाए फव्वारे, दूषित हो चुका है शिप्रा नदी का पानी - Shipra River

स्नान के लिए प्रशासन ने बोरिंग के पानी के फव्वारे लगाए दिए है. प्रशासन ने इस बार इसलिए ऐसा किया है कि क्योंकि शिप्रा नदी का पानी बेहद दूषित हो चुका है.

Administration set up water fountains for full moon bath
पूर्णिमा स्नान के लिए प्रशासन ने लगाए फव्वारे
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:51 PM IST

उज्जैन। पूर्णिमा के मौके पर राम घाट पर होने वाले स्नान के लिए प्रशासन ने बोरिंग के पानी के फव्वारे लगाए हैं. प्रशासन ने इस बार इसलिए ऐसा किया है कि क्योंकि शिप्रा नदी का पानी बेहद दूषित हो चुका है. जिसके कारण रामघाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है.

पूर्णिमा स्नान के लिए प्रशासन ने लगाए फव्वारे

शनिचरी आवास के मौके पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने देखा था कि शिप्रा का पानी पूरी तरीके से गंदा, कीचड़ युक्त और काला हो गया है. जिससे सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने क्षिप्रा नदी में जाने से रोक लगाते हुए स्नान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है.

बता दें कि करीब 11 महीने पहले उज्जैन के त्रिवेणी शनिचरी आवास पर कीचड़ में स्नान के समय कलेक्टर और कमिश्नर पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने दोनों को उज्जैन से हटा दिया था.

पूर्णिमा स्नान के लिए प्रशासन ने लगाए फव्वारे, दूषित हो चुका है शिप्रा नदी का पानी

उज्जैन। पूर्णिमा के मौके पर राम घाट पर होने वाले स्नान के लिए प्रशासन ने बोरिंग के पानी के फव्वारे लगाए हैं. प्रशासन ने इस बार इसलिए ऐसा किया है कि क्योंकि शिप्रा नदी का पानी बेहद दूषित हो चुका है. जिसके कारण रामघाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है.

पूर्णिमा स्नान के लिए प्रशासन ने लगाए फव्वारे

शनिचरी आवास के मौके पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने देखा था कि शिप्रा का पानी पूरी तरीके से गंदा, कीचड़ युक्त और काला हो गया है. जिससे सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने क्षिप्रा नदी में जाने से रोक लगाते हुए स्नान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है.

बता दें कि करीब 11 महीने पहले उज्जैन के त्रिवेणी शनिचरी आवास पर कीचड़ में स्नान के समय कलेक्टर और कमिश्नर पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने दोनों को उज्जैन से हटा दिया था.

Intro:उज्जैन में पूर्णिमा के नहान पर राम घाट पर होने वाले नहान के लिए प्रशासन ने बोरिंग के पानी के फव्वारे लगाए शिप्रा नदी का पानी बेहद खराब । काला पड़ा पानी


Body:उज्जैन में पूर्णिमा के नहान पर राम घाट पर होने वाले नहान के लिए प्रशासन ने बोरिंग के पानी के फव्वारे लगाए शिप्रा नदी का पानी बेहद खराब । काला पड़ा पानी आस्था को ठेस श्रद्धालु काले और गंदे पानी में ही लगा रहे हैं डुबकी इससे पहले कीचड़ में नहान के कारण उज्जैन कमिश्नर और कलेक्टर को हटा चुके हैं


Conclusion:उज्जैन में आज पूर्णिमा के नहान पर श्रद्धालु रामघाट पर पहुंचे लेकिन रामघाट पर शिप्रा के पानी को देख श्रद्धालुओं की आस्था को पहुंची ठेस दरअसल आज शिप्रा का पानी पूरी तरीके से गंदा कीचड़ युक्त और काला दिखाई दिया दरअसल कान्हा नदी के शिप्रा नदी में मिलने से पिछले 1 हफ्ते से अधिक समय शिप्रा का पानी दूषित हो चुका है और लगातार प्रयास के बाद भी आज पूर्णिमा के नाम तक पानी साफ नहीं हुआ जिसके कारण प्रशासन ने शिप्रा नदी में जाने से रोक लगाते हुए स्नान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी इसी बीच अपनी श्रद्धा के अनुसार लोगों ने दूषित काले पानी में ही स्नान करते नजर आए आपको याद दिला दें कि करीब 11 महीने पहले उज्जैन के त्रिवेणी शनिचरी आवास पर कीचड़ में नाहन के समय कलेक्टर और कमिश्नर पर सूबे के मुख्यमंत्री की नाराजगी के चलते दोनों को उज्जैन से हटा दिया गया था अब देखना होगा कि प्रदेश के मंत्री उज्जैन की एक घटना पर आगे क्या कार्रवाई करते हैं


बाइट---राकेश पूजरी शिप्रा नदी उज्जैन

बाइट---क्षितिज सिंघल निगम आयुक्त उज्जैन

बाइट--- श्रद्धालु

wt ajay patwa

उज्जैन से ई टीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.