उज्जैन। बड़नगर तहसील अंतर्गत भाट पचलना थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई जिलाध्यक्ष रामरथ चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया हैं. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 10 जून को रामरथ के पिता द्वारा लापता होने की सूचना दी गई थी. जांच पड़ताल के दौरान नदी किनारे उसका शव पड़ा हुआ मिला. इंक्वायरी में पता चला कि युवती से संबंध के चलते उसकी हत्या कर दी गई थी. दो आरोपी गिरफ्त में आते, उससे पहले ही उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर खुद को अस्पताल में भर्ती करवा लिया.
एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून को राजनीतिक दल से जुड़े एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसके लापता होने की सूचना मृतक के पिता ने थाने में दी थी. फिर दोपहर में सूचना मिली कि शव नदी के किनारे पड़ा हुआ हैं. जब पुलिस और एफएसएल टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि मृतक उस राजनीतिक दल से संबंधित हैं, जिसके साथ मारपीट हुई. आशंका पर आरोपियों की तलाशी की गई, तो दो व्यक्ति मिले, जिन्होंने पकड़े जाने के डर से पहले ही जहरीला पदार्थ खा लिया था. उनका इलाज बड़नगर अस्पताल में चल रहा हैं. हालांकि, उन दोनों को होश आ गया हैं.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने फोन में युवती का WHATSAPP इनस्टॉल किया था, जिसके जरिए रामरथ को मौका स्थल पर बुलाया गया. इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में चोट के निशान समेत कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.